मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज द्वारा सामु0स्वा0केन्द्र बहरिया का आकस्मिक निरीक्षण

in #prayagraj2 years ago

आज नानक सरन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज द्वारा सामु0स्वा0केन्द्र बहरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया । जिसमें डा0 अमरेश वर्मा अधीक्षक तथा डा0 अनुराग तिवारी चिकित्साधिकारी एवं 12 अन्य कर्मचारी अनुपस्थित मिले । सभी का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है । श्री मानिक चन्द्र फार्मासिस्ट बिना चिकित्सक की सलाह के भर्ती 06 मरीजो का इलाज कर रहे थे । जो कि गैर जिम्मेदारी का द्योतक है । श्री मानिक चन्द्र द्वारा दैनिक दवा वितरण रजिस्टर दिनांक-11.03.2022 के बाद नही बनाया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मरीजो से जब पूँछा गया तो उन्होने बताया गया कि श्री मानिक चन्द्र फार्मासिस्ट आयरन सुक्रोज इन्जेक्सन लगाने के पैसे मांगते है । मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय द्वारा श्री मानिक चन्द्र फार्मासिस्ट का एक माह का वेतन तथा आगामी इन्क्रीमेन्ट रोकने का आदेश दिया । सामु0स्वा0केन्द्र बहरिया की साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक नही पायी गयी जिसे सुधारने एवं अन्य प्रबन्धन को सही करने के लिए निर्देश दिया गया । मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज ने उपकेन्द्र बोमा के अन्तर्गत ग्राम जोगनी डीह एवं उपकेन्द्र सरियागनी के अन्तर्गत ग्राम दौलतपुर मे संचालित वी0एच0एन0डी0 (ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस) का भी निरीक्षण किया । दोनो जगह बी0पी0 मशीन तथा वेट मशीन एवं अन्य आवश्यक औषधियाँ जो वी0एच0एन0डी0 सेशन पर होनी चाहिए वह उपलब्ध नही थी । उपरोक्त मशीन एवं आवश्यक औषधियाँ रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

IMG-20220518-WA0046.jpg