17 सितंबर बेरोजगार दिवस को सफल बनाने के लिए युवाओं ने बनाई रणनीति

in #prayagraj2 years ago
  • मोदीजॉबदो देशव्यापी ट्विटर कैंपेन का किया आवाहन
    हर परिवार के एक सदस्य को हो सरकारी नौकरी की गारंटी-युवा मंच
    प्रयागराज: युवा मंच समेत छात्र युवा संगठनों के संयुक्त आवाहन पर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को आयोजित बेरोजगार दिवस को सफल बनाने की रणनीति युवाओं की चंद्र शेखर आजाद पार्क में आयोजित मीटिंग में बनाई गई। इसकी जानकारी युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की गारंटी करने, नौकरियों में संविदा व्यवस्था खत्म करने, एक करोड़ रिक्त पड़े पदों को समयबद्ध भरने और जब तक रोजगार न मिले बेरोजगारी भत्ता देने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में लाखों रिक्त पदों समेत सभी रिक्त पदों को भरने, चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार-भाईभतीजावाद पर रोक लगाने के मुद्दे को भी मजबूती से उठाया जायेगा। मीटिंग में मौजूद युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से देश में बेरोजगारी की समस्या विकराल होती जा रही है लेकिन इसे हल करने के लिए ठोस कदम उठाने के बजाय महज बयानबाजी की जा रही है। मीटिंग में प्रस्ताव पारित कर इविवि के छात्रों के आंदोलन का समर्थन करते हुए तत्काल फीस वृद्धि को वापस लेने की पीएम मोदी से अपील की गई। मीटिंग में युवामंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, शीतला प्रसाद ओझा, मंजीत रावत, अभिषेक मिश्रा, निखिल, सुनील कुमार, अजीत सिंह, आदित्य विश्वकर्मा, अविनाश सिंह देव, जय भास्कर, संदीप कुमार, रंजीत सिंह, गिरीश चंद्र यादव आदि युवा शामिल रहे।