देश की सबसे महंगी कांवड़ बनती है यूपी में, खरीदने वालों की दिल्ली से लेकर लखनऊ तक लगती है लाइन

in #pratibha2 years ago

Screenshot_20220717-174205_Chrome.jpgमहंगाई से अब शिवभक्तों की कांवड़ भी अछूती नहीं रही। कांवड़ियों को कांवड़ खरीदने के लिए इस बार अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है क्योंकि कांवड़ बनाने में प्रयोग किया जाने वाला सामान काफी महंगा हो गया है। इस बार सबसे महंगी कांवड़ उत्तर प्रदेश में तैयार हो रही है। यह कांवड़ दिल्ली शाहदरा कांवड़ संघ द्वारा मेरठ में तैयार करवाई जा रही है।
देश में कई चीजें महंगी हो रही हैं। वहीं, महंगाई से अब शिवभक्तों की कांवड़ भी अछूती नहीं रही। कांवड़ियों को कांवड़ खरीदने के लिए इस बार अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है क्योंकि कांवड़ बनाने में प्रयोग किया जाने वाला सामान काफी महंगा हो गया है। 250 रुपये वाली कांवड़ 500 रुपये की हो गई है। कांवड़ बनाने में उपयोग होने वाला बांस, कपड़ा, सजावट का सामान, डंडा, टोकरी, आदि सबके दाम आसमान छू रहे हैं। इस बार सबसे महंगी कांवड़ 2.5 लाख में उत्तर प्रदेश में तैयार हो रही है। यह कांवड़ दिल्ली शाहदरा कांवड़ संघ द्वारा मेरठ में तैयार करवाई जा रही है। खास बात है कि दाम बढ़ने के बाद भी खरीदारी में कमी नहीं है। दिल्ली से लेकर गाजियाबाद, लखनऊ तक कांवड़ खरीदने के लिए लंबी लाइन लगती है।