पानी में बही कलेक्टर की कार, 48 घंटों में बंद हुए स्कूल-बाजार,

in #pratibha2 years ago

लोगों को होना पड़ा घरों में कैद
राजस्थान। मानसून में मूसलाधार बारिश की वजह से चारों तरफ जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। रोड़ पूरा पानी से लबालब भरा हुआ है। आवाजाही वाहनों की समस्या ऐसे में दोगुनी हो गई है।
साथ ही लोगों का घरों से निकलना भी ​मुश्किल हो गया है। कहीं कहीं बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। ऐसे ही मूसलाधार बारिश की वजह से राजस्थान में बाढ़ में फंसे कलेक्टर की गाड़ी की घटना सामने आई है।
आपको बता दें कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में बाढ़ के हालात की जानकारी लेने निकली ज़िला कलेक्टर की कार पानी में आधी डूब गई। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। दरअसल श्रीगंगानगर में मूसलाधार बारिश के चलते पिछले 48 घंटों में स्कूल-बाजार बंद किये गये हैं। वहीं बाहर पानी जमा होने के चलते लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हैं।

श्रीगंगानगर में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए जब बोलेरो गाड़ी से जिला कलेक्टर रुक्मिणी रियार निकली तो उन्हें जलभराव के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा। कलेक्टर मल्टी पर्पज स्कूल के पास बने एक अंडर ब्रिज से होकर निकल रही थीं कि इसी दौरान अंडर ब्रिज के नजदीक उनकी गाड़ी पानी में फंस गई।