आज लखनऊ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं।

in #pratibha2 years ago

वह यहां पर मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगे।
लखनऊ-
साथ ही नए मंत्रिमंडल के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री के शहर आगमन के चलते सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सोमवार को शहर के कई मार्गों पर यातायात में बदलाव किया गया है। इसकी जानकारी डीसीपी यातायात सुभाष चंद्र शाक्य ने दी। उन्होंने कहा कि यह डायवर्जन सोमवार सुबह छह बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक बड़े वाहनों पर और शाम चार बजे से छोटे वाहनों पर लागू होगी।
राजभवन के रास्तों पर रहेगी रोक, अमौसी वीआईपी मोड़ से नहीं जा सकेंगे छोटे वाहन बंदरिया बाग चौराहा से कोई वाहन राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा। यह वाहन लालबत्ती चौराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
लालबत्ती चौराहे से सामान्य यातायात बंदरिया बाग चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। इधर जाने वाले प्रेरणा केन्द्र, लाल बहादुर शास्त्री तिराहा होकर जा सकेंगे।
अमौसी और शहीद पथ रूट पर चलने वाले भारी वाहन इधर से जाएं
कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा, सरोजनीनगर, कानपुर रोड स्कूटर इण्डिया, सैनिक स्कूल, अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ की ओर नहीं आ सकेगें। यह वाहन मोहनलालगंज, गोसाईगंज, कटिबगिया, मोहान रोड़, बुद्धेश्वर होकर अपने अपने गतंव्य को जा सकेगें।