3.96 लाख आउट ऑफ स्कूल बच्चों का प्रशिक्षण 20 जुलाई से

in #pratibha2 years ago

लखनऊ-

सरकारी प्राइमरी स्कूलों में आउट ऑफ स्कूल बच्चों का विशेष प्रशिक्षण 20 जुलाई से करवाया जाएगा। इन्हें न्यूनतम 9 महीने का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रदेश में 3.96 लाख बच्चे आउट ऑफ स्कूल हैं।
इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है।

हर स्कूल में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए नोडल अध्यापक नियुक्त किया जाएगा। हर तिमाही पर इनका मूल्यांकन किया जाएगा और आयु संगत कक्षा में प्रवेश के लिए तैयार किया जाएगा। इन बच्चों का प्रारम्भिक मूल्यांकन शारदा एप के माध्यम से 31 जुलाई तक किया जाएगा और इसके आधार पर आगे की योजना तैयार की जाएगी।

स्पेशल एजुकेटर हर महीने 20 स्कूलों का निरीक्षण कर मॉनिटरिंग करेंगे। इनके मूल्यांकन व उपस्थिति का विवरण शारदा एप के माध्यम से अपलोड करेंगे। विशेष प्रशिक्षण पूरा होने के बाद शैक्षिक स्तर के आंकलन के बाद बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ते हुए कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा और इनके ठहराव को सुनिश्चित करने के लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। हर महीने इनकी प्रगति जिलाधिकारी को देने के साथ ही राज्य परियोजना कार्यालय को भी उपलब्ध कराई जाएगी।