विद्यालय परिसर में भवन जर्जर, हादसे की आशंका

in #prathmik2 years ago

विद्यालय परिसर में भवन जर्जर, हादसे की आशंका

, मेंहदावल, संतकबीर नगर : अक्सर जर्जर भवनों के गिरने से बड़े हादसे सामने आते हैं। उसके बावजूद जगह-जगह प्राथमिक विद्यालय परिसर में पुराने भवन जर्जर पड़े हुए हैं। अल भवनों को ढहाए (डिमोलिश) जाने की व्यवस्था विभाग नहीं कर रहा है। जिससे पठन-पाठन प्रक्रिया के दौरान कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है। मेंहदावल ब्लाक के जोरवा प्राथमिक विद्यालय में परिसर के ढाई दशक पूर्व बनाया गया पुराना विद्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। भवन का छत तक गिर गया है। दीवारें खड़ी हैं। इसी भवन के पास इंडिया मार्का हैंडपंप लगा है। अक्सर पानी पीने के लिए इसी भवन के पास कई बच्चे इकट्ठा होते हैं। यह भवन कभी भी गिर सकता है। उसके बावजूद शिक्षा विभाग इस भवन को ढहाने के लिए प्रक्रिया शुरू नहीं कर रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को हादसे की आशंका सता रही है। इससे पूर्व भी मेंहदावल तहसील क्षेत्र में दो स्थानों पर प्राथमिक विद्यालय के पुराने जर्जर भवन गिरने से दो बच्चे घायल हो चुके हैं। उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह ने बताया कि अगर विद्यालय परिसर में भवन जर्जर पड़ा हुआ है तो उसे डिमोलिश करने के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया जाएगा।Screenshot_2022-08-03-05-28-49-87_6ee1490f6338a5d500212cdd6f65b6c2.jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 🙏💐