जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री मोदी का सीधा संवाद

in #pratapgarh2 years ago

जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री मोदी का सीधा संवाद
IMG-20220531-WA0308.jpg
प्रतापगढ़:-आजादी अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को सुबह नौ बजे केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद किए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न केंद्रीय योजनाओं का चयन किया गया है। इनमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन एवं अमरूत योजना,प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम,वन नेशन वन राशन कार्ड,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना,आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को शामिल किया गया है। उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि की 11वी किश्त के रूप में 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की।
इसी क्रम में मंगलवार को बिहार ब्लॉक के सभागार में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी सुधाकर दुबे ने की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी स्क्रीन के माध्यम से सभी तक पहुंचाया गया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे ब्लॉक प्रमुख पति बिहार रामचंद्र सरोज ने बैठकर प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को सुना और कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है और सभी लाभार्थियों की ओर से हम सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हैं। खण्ड विकास अधिकारी बिहार सुधाकर दुबे ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीबों के प्रति मानवीय संवेदना रखने वाली केंद्र सरकार की नीतियों को सराहा और कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना,जल कल योजना,किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का लाभ जिन्हें मिल रहा है वह सब सरकार के प्रति अपनी सहानुभूति रखते हैं। बीडीओ बिहार द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों व समूह की महिलाओं के लिए नाश्ते पानी की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर बीडीओ अशोक सचान,एडीओ पंचायत नायर,अमित तिवारी,आशुतोष,विपिन,रामआसरे यादव,कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी,बाल विकास विभाग के कर्मचारी, पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारी व अधिक संख्या में समूह की महिलाएं मौजूद रही।