राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का कचोटिया में समापन समारोह।

in #pratapgarh2 years ago

राज्य सरकार द्वारा आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के अंतर्गत आज ग्राम कचोटिया में आयोजित समापन समारोहIMG-20220901-WA0079.jpg कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर विजेता खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर उनका हौसला अफजाई किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का मुख्य उद्देश्य गांवों से बेहतर खिलाड़ियों को खोज कर आगे लाना, उनकी प्रतिभा को तराशकर उन्हें प्रोत्साहित करना और आम लोगों में खेल भावना को बढ़ावा देना है। इससे राजस्थान के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलेगा। इससे वह राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कचोटिया की चारदीवारी निर्माण की घोषणा की गई।
इस अवसर पर प्रभुलाल जी मीणा उप प्रधान प्रतिनिधि,सरपंच कैलाशी देवी, रामचंद्र जी सरपंच पाडलिया,उप सरपंच केशुराम जी,प्रधानाचार्य राजकुमार जी,समस्त पदाधिकारी गण,कार्यकर्ता गण,समस्त वार्ड पंच,विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।IMG-20220901-WA0080.jpgIMG-20220901-WA0081.jpg