जिला व ब्लॉक स्तर पर 26 अगस्त को महिला समानता दिवस का आयोजन ।

in #pratapgarh2 years ago

IMG-20220417-WA0065.jpg
प्रतापगढ़, 24 अगस्त। जिले में जिला एवं उपखण्ड/ब्लॉक स्तर पर 26 अगस्त को महिला समानता दिवस के तहत महिला सश्क्तिकरण तथा महिला समानता के संबंध में जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा। जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने इस संबंध में जारी आदेश कर बताया कि कार्यक्रमों में महिला जनप्रतिनिधियो एवं अन्य सफल महिलाओं को सफल करते हुए रैली का आयोजन के पश्चात महिला प्रोत्साहन को लेकर जिला स्तर पर लघु फिल्म का प्रदर्षन, सफलता की कहानी महिलाओं की जुबानी, सफल व अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को प्रषस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्हांेने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित समारोह में इन्द्रा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना व राजीविका स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरण एवं समारोह में उड़ान योजना के तहत सेनेटरी पेड वितरण, बीबीबीपी टेªक सुट वितरण, स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित नवीन उत्पादों का विमोचन, समूह सदस्यों के नवीन सरस बुथ/शोप एजेन्सी व दुग्ध संग्रहण केन्द्र के शुभारंभ की स्वीकृति व सामग्री का वितरण किया जायेगा।

इसी तरह से उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तर पर सफलता की कहानी महिलाओं की जुबानी, सफल व अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को प्रश्स्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित, समूहों के लिए निर्माण शेड/वर्कशेड की घोषणा, शुभ धनलक्ष्मी केन्द्रों के भवन राजीविका के स्वयं सहायता समूह सदस्यों को केन्टीन संचालन के लिए एवं कार्यालय के उद्देश से आवंटन एवं राजीविका दीदी केन्टीन का शुभारंभ होगा। जिला कलक्टर ने समारोह को लेकर अधिकारियाें एवं कर्मचारियों की नियुक्तियां भी कर आदेश(
जारी कर दिए गए है।

Sort:  

सर हमने आपकी आईडी खोल कर 7 दिन तक की सभी खबरों को लाइक कर दिया आप भी हमारी आईडी खोल कर सभी खबरों को लाइक कर दीजिए जी