मुबारक मंसूरी को आजादी के अमृत महोत्सव में पेड़ पौधे लगाने का चढ़ा जुनून।

in #pratapgarh2 years ago

मुबारक मंसूरी को आजादी के अमृत महोत्सव में पेड़ पौधे लगाने का चढ़ा जुनून। इससे पहले सड़कों हॉस्पिटल और विद्यालय की मांग कर जिले में किया नाम
IMG-20220823-WA0647.jpg
रायला। भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा उपखंड के उपरेडा गांव के निवासी मुबारक मंसूरी एक ऐसा शख्स है जो जनहित में हमेशा सरकारों से मांग करते रहे हैं उन मांगों में सड़क चिकित्सा शिक्षा पेयजल आदि की पूर्ति के लिए बार-बार सरकार से मांगकर जनता की समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया और सरकार ने मंसूरी की मांगों को जायज ठहराते हुए आंगनबाड़ियों की स्वीकृति जारी की बालिका विद्यालय खुलवाया विद्यालयों को क्रमोन्नत कराया लोगों के स्वास्थ्य के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाएं जिले में विभिन्न सड़कों की मांग की स्टेट हाईवे की मांग की। मंसूरी मंसूरी ने सरकार से मांगे कर जनहित में मूर्त रूप दिलाया। भीलवाड़ा जिले में शाहपुरा प्रखंड कार्यालय को जिला बनाने की मांग भी की जिसकी राज्य सरकार में परिचर्चा अभी भी जारी है। दो स्टेट हाईवे की मांग पर पर काम चल रहा है। रेल मंत्रालय से ब्यावर से मांडलगढ़ रेलवे लाइन की भी मांग की है। भविष्य में मूर्त रूप लेने की संभावना है। मुबारक मंसूरी अंजुमन सेवा समिति के सेक्रेटरी राजस्थान मंसूरी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालते हैं तथा जनहित के कार्य करते हैं।

आजादी के अमृत महोत्सव पर खातनखेडी सड़क पर एनीकट चौराहा के पास बरगद और गूलर के पीपल के और नीम के कुल 30 छायादार पौधों का रोपण किया। मंसूरी ने बताया कि इस वर्ष 2022 के बारिश के मौसम में उनका लक्ष्य है 151 पौधे उपरेड़ा पंचायत क्षेत्र में लगायेंगे।
151 पौधे स्वयं अपने खर्चे से लगाएंगे तथा इनकी देखरेख सुरक्षा का जिम्मा भी स्वयं ही उठाएंगे। इन पौधों को राखी बांधकर सुरक्षा की जिम्मेदारी ली हैIMG-20220813-WA0843.jpg