माननीय सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने तय समय पर रावण पुतला दहन करने के दिए निर्देश*

in #pratapgarh2 years ago

नगर पालिका बोर्ड ने फिर दिखाई जनशक्ति जनहित मै बनाया 5 घंटे मै रावण सभी जनप्रतिनिधि ने लगाई जान और तय समय पर हुआ रावण पुतला दहन

माननीय सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने तय समय पर रावण पुतला दहन करने के दिए निर्देश IMG-20221005-WA0090.jpg

चेयरमैन साहिबा फातेमा बहन फिर जनता के भरोसे पर 100 प्रतिशत खरी उतरी

छोटीसादड़ी:–छोटीसादड़ी नगर पालिका चेयरेमन साहिबा फातेमा बहन अपने हिन्दुत्व को लेकर हमेशा सजग रहती है और जागरूक भी है धर्मनिरपेक्ष होने के बाद भी हिदू धर्म पर विशेष प्रेम है इसका उदाहरण आज फिर देखने को मिला दशहरा पर रावण दहन के लिए उन्होंने सबसे ऊंचा 61 फीट ऊंचा रावण पुतला का बनवाया जो आज सुबह 1 बजे बन कर त्यार हो गया तभी दशहरा मैदान से सूचना आई की तेज हवा और चक्रवात से पुतला डगमग हो रहा है सूचना मिलते ही चेयरमैन साहिबा फातेमा बहन ने अपने सभी जनप्रतिनिधियों सहित अपने प्रतिनिधि को मैदान मै पहुंचने के निर्देश दिए चेयरमैन प्रतिनिधि के साथ सभी पार्षद औरकार्यक्रताओ की टीम मौके पर पहुंची लगातार प्रयास के पश्चात पुतले की ऊंचाई अधिक होने व चक्रवात हवा होने से पुतला गिर गया जिसकी सूचना तत्काल शोशल मीडिया पर वाईलर हो गई पत्रकार सहित कई मौके पर पहुंच कर फोटो खींच कर टिका टिप्पणी करने लगे इसकी सूचना माननीय सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना साहब को लगी तो उन्होंने तय समय पर पुतला त्यार कर दहन के निर्देश दिए जिसकी पालना मै चेयरमैन साहिबा ने 5 घंटे मै रावणपुतला बना कर दहन का आश्वासन दिया अपने प्रतिनिधि सहित सभी पार्षदों को निर्देश की जानकारी देते हुए इस चुनौती को पूरा करने कहा जिस पर चेयर मैन प्रतिनिधि मुस्तफा बोहरा पार्षद भरत खटीक नागेश रैगर चट्टान सिंह साहू भरत वैष्णव हरीश टेलर नरेन्द्र राव मराठा पार्षद प्रतिनिधि हर्षवर्धन वैष्णव, प्रेमचंद तेली, ओम प्रकाश टीटू, अजय शर्मा पहलवान, पंकज पूर्बिया पहलवान, पंकज शर्मा, पूर्व पार्षद अजय यादव, अर्पित लोहार , शेखर शर्मा अजय टेंट, एवं मनोहर लाल यादव सहित सैकड़ों युवाओंकी फौज लेकर दशहरा मैदान पर पहुंचे और महज 5 घंटे में ही रावण का पुतला पुनः नया बनाकर एक रिकॉर्ड कायम किया है और तय समय 7:30 पर पुतला बन कर त्यार हो गया और माननीय सहकारिता मंत्री जी ने अपने प्रतिनिधि उप प्रधान विक्रम जी आंजना को मौके पर भेजा जिन्होंने पुतला निर्माण की पूरी प्रकिया पर मॉनिटरिंग की खुद मैदान मै आए और कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम को देखने के लिए माननीय सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल जी आंजना सा का सपरिवार मुख्य अतिथि रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने मै अपने जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं को आभार प्रकट किया वही दिन मैं रावण का पुतला गिरने से विरोधी के मुंह खुल गए उनको लगा की फिर ये एक मुद्दा मिल गया परंतु जब शाम को वे चेहरे जिनकी चेहरा कुटिलता से मुस्करा रहा था वो शाम को मुरझा गए नगर में चहू और इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही एक बार फिर चेयरमैन साहिबा फातेमा बहन ने ने अपनी योग्यता सिद्ध कर विरोधियों के छक्के छुड़ा दिए *उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी गत वर्ष जब कोरोना के कारण पूरे राजस्थान में कहीं भी रावण के पुतले का दहन नहीं किया गया था लेकिन नगरपालिका चेयरमैन फातेमा बहन ने छोटीसादड़ी मै पुतला दहन कर इतिहास बनाया चाहे छोटीसादड़ी मेला हो जन्माष्टमी हो गणेश चतुर्थी हो या कोरोना काल अपनी छाप छोड़ी है कोरोना के दूसरी लहर शायद ही कोई भुला होगा जिसमे मानव क्षति सबसे ज्यादा हुई उसमें मानव सेवा करने के लिए अपने पार्षदों सहित अपने प्रतिनिधि को जनता की सेवा करने के लिए निर्देश के निर्देश चेयरमैन साहिबा ने दिए उस दौर मै और उस दौर की सबसे सफल सेवा देने वाला नगर पालिका बोर्ड बना वैक्सीनेशन मै राजस्थान में प्रथम नगर पालिका बनी निश्चित रूप से ये चेयरमैन साहिबा फातेमा बहन का छोटीसादड़ी की जनता का प्रेम है जिस पर 100 प्रतिशत खरी उतरी है विरोधी के स्वर से चेयरमैन साहिबा का इतना मत है की ये सिर्फ मतलब के लिए विरोध है जनहित से कोई लेना देना नही है मुझे इनकी नही जनता की कसौटी पर खरा उतरना है बस जनता की भावना को कभी भी नीचे नही घिरने दूंगी आज के पुतला निर्माण मै पार्षद प्रतिनिधि प्रेम तेली की भूमिका महत्व पूर्ण रही इसके लिए बहुत बहुत आभार साथ ही सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित कार्यकर्ताओं और प्रशासन का भी धन्यवाद अदा किया