भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा एव प्रदेश विधार्थी मोर्चा ने उप खण्ड अधिकारी को ज्ञापन सोपा

in #pratapgarh2 years ago

धरियावद में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा एवं किसानो के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखड़ अधिकारी राज लक्षमी गहलोत को ज्ञापन देकर किसानो को कृषि कार्य हेतु समय पर और नियमित बिजली देने, खाद की कालाबाजारी बंद करते हुए किसानो को खाद उपलब्ध कराने सहित विभिन्न मांगो को लेकर शीघ्र समाधान कराने की मांग की।
ज्ञापन में थावरचंद मीणा सरपंच राजकुमार मीणा चितोडिया नितिन बरोड़, सुशील मीणा, प्रकाशचन्द्र, वेणीराम सहित पदाधिकारियों व किसानो ने बताया कि अभी किसानो के रबी फसल तैयारी व फसल पिलाई का महत्वपूर्ण समय है, एंसे समय में तुरंत प्रभाव से जिले के प्रत्येक लेम्पस से यूरिया व अन्य खाद की पर्याप्त व्यवस्था कराने, बाजारों में हो रही खाद की कालाबाजारी महंगे दामो से यूरिया व अन्य खाद को बेचने वाले को धड़ पकड़ करके पकड़ा जाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने, निजी लाईसेंसधारी खाद विक्रेताओं के यहॉ कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की निगरानी में खाद वितरण कराया जाने, किसानो को प्रतिदिन नियमित और दिन में लाईट उपलब्ध करवाने की मांग की।
वही धरियावद से किसानो को उचित दामो में खाद नही मिलकर माफिया अपने फायदे को ले प्रतापगढ़ की और रात के समय खाद के कट्टे वाहनों में लेजाकर अधिक मुनाफा कमाने के चकर में खाद के कटे वहा बेच रहे हे जिनके ऊपर कार्यवाही कर स्थानीय काश्तकारी करने वाले को लाभ दिलाया जाये ।
इसी दौरान भील प्रदेश विधार्थी मोर्चा की और से राणा पूजा जनजाति छात्रावास को मोहन लाल सुखाड़िया विशव विधालय के अधीन रख कर टी ए डी विभाग के अधीन रखने की बात एव पिछले वर्ष की छात्र व्रती की समस्या को लेकर ज्ञापन सोपा गया
वही उप खण्ड अधिकारी श्रीमती राज लक्षमी गहलोत ने सभी को कहा आपकी माग जल्दी से जल्दी पूरी हो जायेगी