धरियावद लोकप्रिय विधायक के जन्म दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कल

in #pratapgarh2 years ago (edited)

IMG-20221122-WA0118.jpgधरियावद के लोकप्रिय विधायक नगराज मीणा के जन्म दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 23 नवम्बर 2022 बुधवार प्रातः 11 बजे से नवीन सामुदायिक भवन परिसर रेणीया मंगरी धरियावद पर आयोजित होगा इसी कड़ी में धरियावद विधानसभा क्षेत्र में विधायक नगराज मीणा द्वारा किये गए विकास कार्यो में आमजन की सुविधा हेतु विधायक मद से धरियावद एवं मुंगाणा में 2 आईसीयु एम्बुलेन्स उपलब्ध कराई। झल्लारा एवं भबराना PHC को CHC में क्रमोन्नत कराया। झल्लारा उप तहसील को तहसील की सौगात। मुंगाणा को उप तहसील की सोगात। धरियावद को नगरपालिका की सोगात
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरियावद (रेफरल होस्पीटल) 50 शयायान से 100 शयायन में क्रमोन्नत करवाया वन विभाग की जमीन को CHC धरियावद के नाम आंवटन करा निर्माण कार्य की स्वीकृति कराकर भवन निर्माण कार्य प्रगति पर नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेडावल, बुडेल, टेकण, बलीचा, अग्गड में खुलवाना सार्वजनिक निर्माण विभाग धरियावद द्वारा पुलिया एवं सडको का निर्माण कार्य एवं जीर्ण शीर्ण अवस्था के सम्पूर्ण सडको का सुदृढीकरण एवं नवीनीकरण कार्य जो बरसो से जीर्ण शीर्ण अवस्था में थे जिनका युद्ध स्तर पर कार्य करवाना लागत : 16318 लाखो मे सार्वजनिक निर्माण विभाग सलुम्बर द्वारा पुलिया एवं सडको का निर्माण कार्य एवं जीर्ण शीर्ण अवस्था के सम्पूर्ण सडको का सुदृढीकरण एवं नवीनीकरण कार्य जो बरसो से जीर्ण शीर्ण अवस्था में थे जिनका युद्ध स्तर पर कार्य करवाना लागत 10002.43 लाखो मे ,सिंचाई विभाग धरियावद हेतु नहरो के जिर्णोद्वार एवं नये धोरे बनाने का निर्माण कार्य प्रगति पर लागत 4008.12 लाखो मे । * सिंचाई विभाग सलुम्बर हेतु नहरो के जिर्णोद्वार एवं नये धोरे बनाने का निर्माण कार्य प्रगति पर लागत 4008.12 लाखो मे ।
नागलिया पिक अप वियर पर 10 फीट ऊंचाई का ओटोमेटीक गेट का निर्माण कार्य प्रगति पर लागत 42 करोड |
वनाधिकार एवं आवासीय भूखण्ड के पट्टे सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में हजारो की संख्या में वितरित किये गये। सैकडो हेण्डपम्प, सोलर लाईट, पनघट की संख्या विधायक मद से बनवाये गये
सार्वजनिक स्थानो पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य स्वीकृत कराये जो वर्तमान में निर्माण कार्य प्रगति पर है। * सम्पुर्ण धरियावद कस्बे में विधायक मद से सीसीटीवी केमरे लगवाये । * शिक्षा विभाग में सैकडो विद्यालय को कक्षा 5 से 8 वीं कक्षा 8 वीं 10 वीं कक्षा 10 से 12 वीं में क्रमोन्नत करवाया
पंचायतीराज के माध्यम से एक वर्ष में 27 नई ग्राम पंचायतो का गठन करवाया। , करमोई नदी पर नाला एवं घाटा निर्माण कार्य करवाया। , नये एनिकटो का निर्माण कार्य प्रगति पर वांजणा, रावत बोर, घाघरी बांधों के नहरो का जीर्णोद्धार एवं सुदृढ़ीकरण कार्य प्रगति पर , अन्य छोटे मोटे सैकडो कार्य सभी विभागो मे प्रगति , धरियावद कस्बे में सुभाष पार्क पर 101 फीट ऊंचा ऐतिहासिक तिरंगा झण्डा विधायक मद से लगवाया क्षेत्र में आगामी दिनों विधायक द्वारा कई और विकास कार्यो को ओर किया जाएगा