‌गोल के रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 395 यूनिट रक्तदान हुआ

in #pratapgarh2 years ago

‌गोल के रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 395 यूनिट रक्तदान हुआ।

राउमावि गोल में ग्राम पंचायत गोल एवं श्री गौड़ ब्राह्मण युवा सेवा संस्थान वागड़ के सौजन्य से रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 395 लोगों नें रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा में अपना अनूठा योगदान दिया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ,विधायक गोपीचंद मीणा, विफा प्रदेशाध्यक्ष के के शर्मा, विप्र सेना प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा, तहसीलदार उज्जवल जैन,नारायण पंड्या डूंगरपुर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष करणसिंह चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष नेपालसिंह राठौड़, व्यापार संघ अध्यक्ष सुशील जैन,सरपंच गौतमलाल मीणा आदि अतिथियों नें शिविर का निरीक्षण कर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। ब्लड बैंक प्रभारी पदमेश गांधी नें प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।आयोजन के संयोजक जीतेंद्र गुनावत व लोकेश अलावत नें अतिथियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।रक्तदान शिविर में ग्राम पंचायत गोल,श्रीगौड समाज युवा सेवा संस्थान वागड़ चौखला,लायंस क्लब फतेहनगर, समस्त ग्रामवासी गोल, व्यापार संघ आसपुर, क्षत्रिय महासभा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसपुर आदि की भागीदारी रही। स्व.चंद्रकांत डबरावत, स्व.कुलदीप लाणावत एवं स्व.रमेश सेवक की स्मृति में उनके परिवारजन की तरफ से रक्तदाताओं को काफी, जलपान एवं अल्पाहार दिया। शिविर में बसंत मेहता, प्रकाश डबरावत, राहुल गुनावत एवं राजेंद्र जगावत का सहयोग रहा। संचालन दीनेश डबरावत नें एवं आभार अशोक गुनावत नें माना।शिविर में ब्लड बैंक मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर, ब्लड बैंक आर एन टी मेडिकल कॉलेज उदयपुर,सरल ब्लड बैंक एवं लोक मित्र ब्लड बैंक उदयपुर एवं जील हास्पिटल सागवाड़ा की टीम नें रक्त संग्रह किया।