शिविर में बालिकाएं व महिलाएं जोश एवं उत्साह से ले रही भाग

in #pratapgarh2 years ago

IMG-20220524-WA0045.jpg
प्रतापगढ़ 24 मई। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन अवकाश अभिरुचि एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (महल) विद्यालय प्रतापगढ़ में किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम समग्र जिला शिक्षा अधिकारी एवं स्काउट जिला आयुक्त कैलाश चंद्र तेली की अध्यक्षता एवं सभापति नगर परिषद् प्रतापगढ़ रामकन्या गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। पार्षद गायत्री सोनी,प्रधानाचार्य राबाउमावि प्रतापगढ़ दिलीप मीणा तथा दिलीप पंचोली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
जिला स्काउट आयुक्त द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षु बालिकाओं द्वारा प्रार्थना एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। शिविर प्रभारी श्याम लाल गायरी, सह प्रभारी भुवानसिंह राठौर, ममता कुंवर राठौर, सुभिता चौधरी,कमलेश भारद्वाज,सुनील सोनी एवं राजेश शुक्ला द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। शिविर प्रभारी श्यामलाल गायरी द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई। शिविर प्रशिक्षु बालिकाओं द्वारा अत्यंत ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। जिला स्काउट आयुक्त द्वारा शिविर में उपस्थित प्रशिक्षु बालिकाओं को आर्शिवचन देते हुए शिविर के सफल आयोजन एवं संचालन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
मुख्य अतिथि सभापति नगर परिषद् रामकन्या गुर्जर ने बालिकाओं को इस शिविर के माध्यम से अपनी छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाने का आह्वान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। शिविर सह प्रभारी ममता कुंवर राठौर ने शिविर में उपस्थित अतिथियों का शाब्दिक स्वागत करते हुए बताया कि इस अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से ना केवल बालिकाओं की अभिरुचिओं का विकास होगा बल्कि यह गतिविधियां बालिकाओं के जीवन यापन में महती भूमिका का निर्वहन भी करेगी। 17 मई से संचालित इस शिविर में बालिकाओं द्वारा अपने अनुभव भी साझा किए गए जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें सीखने के लिए शिविर में दक्ष प्रशिक्षक मिल रहे हैं तथा नए-नए मित्रों से जुड़ने का अवसर भी प्राप्त हो रहा है। इस प्रकार से वह अपने अवकाश के समय का न केवल सदुपयोग कर पा रही हैं बल्कि कुछ नया सीखने को भी मिल रहा हैं।
शिविर प्रबंधक भुवानसिंह राठौड़ ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ अनुशासन एवं जीवन कौशल का प्रशिक्षण भी बालिकाओं को दिया जा रहा है ना केवल बालिकाएं बल्कि गृहस्थ महिलाएं भी अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकाल कर पूरे जोश एवं उत्साह से इस शिविर में भाग ले रही हैं।
श्री राठौर द्वारा आभार प्रदर्शन किया व कार्यक्रम का सफल संचालन ऋषिकेश पालीवाल द्वारा किया गया। यह शिविर 17 मई से 25 जून तक आयोजित है एवं प्रवेश चालू है। सभी अतिथियों व स्टाफ साथियों ने बच्चों को अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। इस शिविर में सिलाई,मेहंदी,पार्लर कंप्यूटर,कढ़ाई बुनाई, डांस, स्पोकन इंग्लिश का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।इस अवसर पर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ के दिलीप गुर्जर, दीपक कुमावत एवं अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।