भारतीय जनता पार्टी जिला प्रतापगढ़ मंडल सुहागपुरा मंडल कार्यसमिति बैठक

in #pratapgarh2 years ago

IMG-20221122-WA0099.jpgविजय हनुमान मंदिर प्रांगण में मंडल अध्यक्ष श्यामलाल जी मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जीसका संचालन मंडल महांमंत्री श्यामलाल जी मीणा ने कीया जिसमें मुख्य अतिथि जिला मंत्री धर्मवीर जी मीणा मंडल प्रभारी विष्णु जी शर्मा का मार्गदर्शन मिला कार्यकर्ताओं को प्रदेश की गूंगी बहरी लुटेरी सरकार की नाकामीयों को गीनाते हुऐ कहा किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ युवाओं को 8 वीं पास तक सरकारी नौकरी का झांसा देकर आमजन को बेवकूफ बनाकर सत्ता हासिल कर अब अपने विधायकों को आज इन होटलों में कल इन होटलों में अपनी सरकार बचाने के चक्कर में कीसानों के युरीया DAP खाद की कालाबाजारी लगा रखी है गरीब किसान त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है अघोषित बिजली कटौती दो-तीन घंटे बिजली देते हैं वह भी इनकी मनमर्जी से किसानों को किसी दिन सुबह 6:00 बजे किसी दिन शाम 9:00 किसी दिन रात को 3:00 बजे किसी दिन रात की 11:00बजे बिजली देते हैं, बेचारे कीसान कब लाइट आ जाए इस चक्कर में पूरी रात जागते रहते हैं। इतना शोषण हो रहा है गरीब किसानों के साथ। मंडल अध्यक्ष श्यामलाल जी मीणा ने बताया कि पिछले दिनों पूरे मंडल के कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर राज्यपाल महोदय के नाम तहसीलदार की मार्फत ज्ञापन दिया था जिसमें मुख्य मांगे थी बिजली को रात में ना देकर दिन में किसानों को बिजली दी जाए गरीब किसानों के लिए सहकारी समितियों में यूरिया DAP की तुरंत प्रभाव से व्यवस्था की जय पर आज दिन तक हमारे क्षेत्र में सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं हुआ है। सरकार की मिलीभगत से यूरिया डीएपी की मार्केट में कालाबाजारी लगा रखी है ₹270 में मिलने वाला यूरिया आज मार्केट के अंदर 450 , 1000रु.में मीलने वाला DAP 1800-2000 में मिल रहा है। नजाने किसानों का क्या होगा बड़े-बड़े नेता लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए किसानों को इस देश की रीड की हड्डी बताते हैं। पर देखो आज किसानों की क्या दशा हो रही है। पूर्व जिला परिषद सदस्य ऊंकारलाल जी मीणा का कहना है तुरंत प्रभाव से किसानों की बिजली खाद को लेकर समस्याऔं का समाधान नहीं हुआ तो किसानों को लेकर बहुत बड़ा आंदोलन होगा ये जो प्रतापगढ़ में लूटपाट मचा रखी है सब स्थानी लुटेरे नेताओं की मिलीभगत से हो रहा है अगर इन चीजों का सुधार नहीं हुआ तो कार्यकर्ताओं को लेकर गरीब किसानों के साथ मिलकर इन लुटेरे नेता सहुकारों कर्मचारियों की कार्रवाई प्रशासन के साथ करवाएंगे अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो प्रेसान कीसान को लेकर भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर उतर के आंदोलन करेगा। उपस्थित रहे मंडल महांमंत्री श्यामलाल जी सरपंच तलायां, रामलाल जी पुर्व सरपंच, मंडल उपाध्यक्ष पुर्व सरपंच नवराम जी, रामलाल जी, कालूराम बाबु जी,नारायण जी मीणा, ऊंकारलाल जी, पुर्व सरपंच रंणजीत जी मीणा, कीसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोतीलाल जी,उपाध्यक्ष शान्तीलाल जी, कोषाध्यक्ष कैलाश जी मीणा, पुर्व सरपंच रकमेस्वर जी,सुखलाल जी, पं.स.सत्यनारायण मीणा, सरपंच मांगीलाल जी मीणा,सरपंच नारूलाल जी मीणा, कालुराम जी, केशुराम मीणा,मदनलाल जी, शंकरलाल, पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी मुकेश जी मीणा, अमृतलाल जी मीणा, रतनलाल जी,ऊदेयलाल जी पार्टी समर्पित मंडल के निम्न कार्यकर्ता उपस्थित रहे