जिला उमरवैश्य समाज सभा हर घर तिरंगा फहराने में निभाएगा सक्रिय भूमिका

in #pratapgarh2 years ago

IMG-20220728-WA0317.jpg
जिला उमरवैश्य समाज सभा हर घर तिरंगा फहराने में निभाएगा सक्रिय भूमिका
हर घर तिरंगा फहरा कर मनाएं आजादी का अमृत महोत्सव रोशनलाल उमरवैश्य

जिला उमरवैश्य समाज सभा की एक बैठक उमरवैश्य धर्मशाला में समाज सभा के अध्यक्ष गुलाबचंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से हर घर तिरंगा फहराने के अभियान में समाज की सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया गया। समाज सभा के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने की अपील जिलाधिकारी महोदय ने की है। समाज सभा हर सामाजिक कार्यों में व राष्ट्रहित में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता चला आ रहा है। इसी क्रम में जिले में समाज के सभी पदाधिकारियों से अनुरोध है कि आप सब अपने- अपने घरों में तिरंगा फहराने के साथ-साथ यह जिम्मेदारी भी निभाए कि अपने-अपने गांवो में कोई भी घर बिना तिरंगा के ना रहे। जो झंडा खरीदने में सक्षम ना हो उनको हमारे समाज के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि तिरंगा खरीद कर उन घरों में तिरंगा फहराने में अपना योगदान देने की कृपा करें और सभी अपने- अपने घरों में लाइट लगाकर 75 वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के मायने बताने की कृपा करें। समाज सभा के अध्यक्ष गुलाब चंद ने कहा कि समाज के लोग सभी इस अभियान में जुड़ कर अपने- अपने घरों में तिरंगा फहराने के साथ अपने- अपने गांव व बाजारों में भी तिरंगा फहरा कर आजादी दिलाने वाले महापुरुषों को याद कर आने वाली पीढ़ी को आजादी का महत्व बताने की कृपा करें।
बैठक में शोभनाथ, डॉ श्याम, देवेंद्र कुमार गुप्ता, विवेक कुमार, मदन लाल, राम जी, लक्ष्मी नारायण, श्री राम, हनुमान प्रसाद, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, रमेश चंद्र, दीपक कुमार, विश्वनाथ, रामविलास, राजकुमार, राम अजोर, कैलाश चंद्र, आदर्श कुमार आदि।