जनपद के निजी चिकित्सालय संचालको को निर्देशित किया गया कि वाहन व्यवस्थित ढंग से खडा कराए

in #prashasnik2 years ago

IMG-20220609-WA0023.jpg

कौशाम्बी। उप जिलाधिकारी मंझनपुर प्रखर उत्तम के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार कक्ष में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ जनपद मुख्यालय पर संचालित विभिन्न निजी अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ बैठक की गई। बैठक में निजी चिकित्सालयों के सामने अव्यवस्थित ढंग से वाहन पार्किंग के कारण आवागमन बाधित होने की समस्या पर चर्चा की गई , सभी अस्पताल संचालकों एवं अल्ट्रासाउंड इत्यादि जांच केंद्र संचालकों को निर्देशित किया गया कि वह अपने अस्पताल के सामने वाहन पार्किंग की उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित कराएं जिससे आवागमन बाधित ना होने पाए। यह भी निर्देश दिए गए सभी निजी चिकित्सालय एवं अल्ट्रासाउंड इत्यादि जांच केंद्र नियमानुसार सीएमओ कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत ही संचालित करे, आकस्मिक जांच के दौरान किसी भी निजी चिकित्सालय अथवा अल्ट्रासाउंड इत्यादि जांच केंद्र नियमानुसार पंजीकरण के बिना संचालित होता पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी, एवं संस्थान को सीज कर दिया जाएगा।