आंधी पानी से बिजॉय कि व्यवस्था हुई ठप

in #prashashan2 years ago

बकेवर। रविवार को शाम इस सीजन की आई पहली आंधी से बकेवर लखना क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ठप हो गई तेज आंधी से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बकेवर लखना क्षेत्र में रविवार शाम सवा सात बजे के करीब तेज आँधी आने से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया गेहूं की कटाई से आँधी पानी से बाधित हो गई क्योंकि तेज आँधी व तेज बूँदाबादी से गेंहूँ के गठ्ठों में नमी आ गई भूसा भी उड़ गया।जिन किसानों के खेतों में रविवार शाम को गेंहूँ की थ्रेशरिंग हो रही थी। अचानक आँधी के साथ तेज बूँदाबाँदी होने से खेत मे कटा हुआ गेंहूँ बचाना किसान को मुश्किल हो गया। वही तवज आंधी से भूसा भी पूरी तरह उड़ गए।
तेज आँधी पानी से समूचे बकेवर लखना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गयी। समाचार लिखे जाने तक आँधी के साथ बारिश भी जारी थी। पहले आँधी के साथ हल्की बूँदाबाँदी शुरू हुई थी कुछ देर बाद हल्की बूँदाबाँदी ने तेज बारिश का रूप ले लिया था।IMG-20220502-WA0040.jpg

Sort:  

कृपया हमारी खबरों को लाइक करें 🙏