वीरभूमि झॉसी में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

in #prashasan2 years ago

वीरभूमि झॉसी में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

झाँसी उज्ज्वल भारत - उज्ज्वल भविष्य के अन्तर्गत शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में सम्पन्न हुआ आयोजन

   आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केंद्रीय ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय 'उज्ज्वल भारत - उज्ज्वल भविष्य 2047 के तत्वाधान में 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक सप्ताह भर चलने वाले बिजली महोत्सव समारोहों की श्रृंखला में वृंदावन गार्डन सिमरावारी, बी०एच०ई०एल०, झाँसी में आर०ई०सी० के सहयोग से बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर व राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथियों का स्वागत शॉल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। बिजली महोत्सव का आयोजन राज्य और केंद्र सरकारों के बीच एक संयुक्त मंच के रूप में किया गया। जिसमें बिजली के क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर किया गया। 
    इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित ऊर्जा मंत्रालय आर०ई०सी० से जनपद के नोडल अधिकारी ई0 सरोज कुमार शर्मा ने अपने सम्बोधन में ऊर्जा के क्षेत्र में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे सुधार कार्यक्रमों की सराहनी करते हुये देश में विद्युत उत्पादन वितरण एवं उपभोग के सम्बंधित बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डालाआयोजित कार्यक्रम के दौरान लोक नृत्य राई राजा प्रजापति अर्न्तराष्ट्रीय बुन्देली एवं पार्टी द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों एवं आम जन हेतु सुगम बनाने के लिये किये जा रहे प्रयासों से सम्बंधित लोक नृत्य एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक द्वारा किया गया 75 वर्षों में विद्युत के क्षेत्र में हुए उपलब्धियों जैसे वन नेशन वन ग्रिड रिन्यूवल एनर्जी. कंज्यूमर राइट एवं ग्रामीण विद्युतीकरण पर आधारित शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। साथ ही ऊर्जा पर आधारित नुक्कड नाटक का प्रदर्शन भी किया गया एवं उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड नाटक व लोकनृत्य प्रस्तुत कर बिजली महोत्सव का सफल आयोजन किया गया व बिजली महोत्सव का मनभावन व सुन्दर प्रस्तुतीकरण करने वाले कलाकारों को आर०ई०सी० एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि0 की ओर से प्रसस्ती पत्र वितरण किये गये एवं सभी ग्रामीण उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये भारत सरकार के पिछले 08 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में किये गये मुख्य उपलब्धियों का विवरण निम्न प्रकार है,भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं में वर्ष 2014 में जो उत्पादन क्षमता 2.48,554 मेगावाट थी. वह बढ़कर अब 4,00,000 मेगावाट हो गई है, जो कि हमारी मांग से 1,85,000 मेगावाट अधिक है। भारत अब अपने पड़ोसी देशों को बिजली निर्यात कर रहा है। पारेषण लाइनों में 1,63,000 सीकेएम वृद्धि की गई है, जो पूरे देश को एक फ्रिक्वेंसी पर चलने वाले ग्रिड से जोड़ती हैं। लद्दाख से कन्याकुमारी तक और कच्छ से म्यांमार की सीमा तक यह दुनिया में सबसे बड़े एकीकृत ग्रिड के रूप में उभरा है हमने कॉप 21 में वादा किया था कि 2030 तक हमारी 40 उत्पादन क्षमता नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से होगी। हमने तय समय सीमा से 9 वर्ष पूर्व नवंबर 2021 तक यह लक्ष्य हासिल कर लिया है। आज हम नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से 1,63,000 मेगावाट विद्युत का उत्पादन कर रहे हैं। हम विश्व में तेज गति से नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता संस्थापित कर रहे हैं। 2,01,722 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ हमने पिछले पांच वर्षों में 2,921 नए सब-स्टेशन का निर्माण, 3,926 सब-स्टेशनों का संवर्धन, 6,04465 सीकेएम एलटी लाइनों का संस्था पन, 11 केवी की 2,68,838 एचटी लाइनों का संस्थापन, 1,22,123 सीकेएम कृषि फीडरों का फीडर पृथक्करण और संस्थापित करके वितरण अवसंरचना को सुदृढ़ किया है। वर्ष 2015 में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति का औसत 12.5 घंटे था जो अब बढ़कर औसतन 22.5 घंटे हो गया है सरकार ने विद्युत ( उपभोक्ताओं के अधिकार) नियम, 2020 बनाए हैं जिसके तहत (31) नया कनेक्शन प्राप्त करने की अधिकतम समय सीमा अधिसूचित की गई है। रूफ टॉप सोलर को अपनाकर उपभोक्ता अब उत्पाधदक भी बन सकते हैं।समय पर बिलिंग सुनिश्चित की जाएगी। मीटर संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिए समय-सीमा अधिसूचित की गई है। अन्य सेवाओं के लिए राज्य विनियामक प्राधिकरण समय सीमा अधिसूचित करेगा।  उपभोक्ता शिकायतों के समाधान के लिए डिस्कॉम 24X7 उपलब्धाता के कॉल सेंटर स्थापित करेंगे। वर्ष 2018 में 987 दिनों में गांवों का 100: का विद्युतीकरण ( 18,374) का लक्ष्य हासिल किया गया, 18 महीनों में 100 घरों के विद्युतीकरण (2.86 करोड़) का लक्ष्य हासिल किया गया। इसे दुनिया के सबसे बड़े विद्युतीकरण अभियान के रूप में जाना गया है।
    इसके अतिरिक्त लोगों के लिए सौर पंपों का उपयोग शुरू करने के लिए योजना जिसके तहत - केंद्र सरकार 30: सब्सिडी देगी और राज्य सरकार 30: सब्सिडी देगी। इसके अलावा 30 फीसदी ऋण की सुविधा मिलेगी। जिसमें आस-पास के गांवों और जिलों से भारी भीड़ देखी गई गणमान्यय व्यकक्तियों ने बिजली के लाभों पर प्रकाश डाला और कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गयी है इस आयोजन में कई लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आर०ई०सी० के नोडल अधिकारी श्री सरोज कुमार शर्मा ने विशेष रुप से श्री शैलेन्द्र कटियार अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, झाँसी का अभार प्रकट किया इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पवन कुमार गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष, अतिथि नरेन्द्र कुमार तिवारी विधायक प्रतिनिधि बबीना, महाप्रबन्धक आर०ई०सी०लि० श्री सरोज कुमार शर्मा, अंकुर शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल, झाँसी ग्रामीण / नगरीय एवं समस्त अधिशासी अभियन्ता, झाँसी, समस्त प्रधान एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।