रैगर छात्रावास का पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने फीता काटकर किया शुभारंभ

खाचरियावास। सीकर के कटराथल में स्थित रैगर छात्रावास सीकर में उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। जिसका पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने फीता काटकर उद्घाटन किया। यह जानकारी देते हुए सुनिल भुराड़िया प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ व छात्रावास सीकर संगठन सचिव ने बताया कि रिद्धि-सिद्धि पेट्रोल पंप के सामने नवलगढ़ रोड़ कटराथल पर स्थित रैगर छात्रावास के उद्घाटन समारोह में उद्घाटनकर्ता तुलसीराम मौर्य रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दयानंद कुलदीप रैगर छात्रावास अध्यक्ष सीकर ने की । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष महरिया पूर्व केंद्रीय मंत्री, विशिष्ट अतिथि डॉ. एसके मोहनपुरिया राष्ट्रीय रैगर समाज महासभा अध्यक्ष, योगेंद्र चंदोलिया पूर्व महापौर नई दिल्ली, आनंद सोकरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, डॉ. केके वर्मा प्राचार्य मेडिकल कॉलेज सीकर, खाटूश्यामजी नगर पालिका चेयरमैन ममता देवी मुंडोतिया, भंवरलाल खटनावलिया पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया। सुभाष महरिया ने कहा कि इस छात्रावास से आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, कृषि अधिकारी यहां से निकलेंगे और समाज की सेवा करेंगे। यहां छात्रावास में सभी सुविधा मिलेगी तब छात्र पढ़कर आगे बढ़ेंगे और सरकारी नौकरी लगेगें। इस दौरान समाज के भामाशाहों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।इस दौरान इस दौरान बीएल नवल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रैगर महासभा, कजोड़मल मुंडोतिया, हनुमान सोंकरिया, ब्रजमोहन मौर्य, खूबराम सबलानिया, सुरेंद्र जलुथरिया, जेपी महोलिया, राजेंद्र कनवाडिया, एनके मौर्य, सुनील भुराड़िया, परसाराम बोकोलिया, मदनलाल डीग्वाल, हंसराज मुंडोतिया, राधेश्याम मौर्य, गिरधारी लाल मौर्य, भागीरथ सबल, महेंद्र मौर्य, नंदकिशोर मौर्य, दीनदयाल बोकोलिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व रैगर समाज के लोग उपस्थित रहे।