बड़ी कंपनियों के प्लास्टिक पाउच पर कैसे लगेगी लगाम ,सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन के बाद बड़ा सवाल

in #pradeeprawat2 years ago

आगरा: 1 जुलाई से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के कई सामान बैन कर दिए हैं । अब देखने वाली बात ये होगी कि सरकार बड़ी कंपनियों के उत्पाद जिनमें प्लास्टिक के पाउच ऒर रैपर का इस्तेमाल होता है और इनको रीसायकल भी नहीं किया जा सकता इनपर रोक किस प्रकार लगेगी ।
यहां यह भी गौर करने वाली बात है कि इनके रैपर्स ,पाउच आदि पर रीसायकल का लोगो बनाकर भ्रमित करने का काम ये कंपनियां लंबे समय से करती आ रही हैं जबकि ये मानक के विपरीत हैं ।
प्लास्टिक पॉलीथिन आदि सामान प्रकृति के लिए तो घातक है ही ये जीवों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालता है साथ ही किसानों के खेतों में जाकर मिट्टी को खराब कर रहा है क्यों कि ये मिट्टी में भी नष्ट नहीं होता है ।images (5).jpeg