राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए 41 उम्मीदवार, बाकी सीटों पर

in #pr2 years ago

राज्यसभा के 10 जून को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव (Rajya Sabha Elections 2022) के लिए नामांकन दाखिल करने वाले 41 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए। ये निर्वाचित प्रत्याशी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब एवं तमिलनाडु से राज्यसभा पहुंचे हैं। विजयी उम्मीदवारों में भाजपा, कांग्रेस, आप, रालोद, सपा, झामुमो, द्रमुक, अन्नाद्रमुक एवं वाईएसआर कांग्रेस पार्टियों के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। 3 जून नाम वापसी का अंतिम दिन था।