यूपी के एक करोड़ बीस लाख गरीब उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत

in #power2 years ago

Screenshot_2022-07-24-13-18-08-66_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpgअमरेन्द्र सिंह चौहान
लखनऊ।
यूपी के एक करोड़ 20 लाख गरीब उपभोक्‍ताओं को बिजली के बिल में राहत दी है। अब एक यूनिट बिजली का बिल 3 रुपए लगेगा। शहरी क्षेत्र में अधिकतम 6.50 रुपए और ग्रामीण क्षेत्र में 5.50 रुपए प्रति यूनिट बिल आएगा।
यूपी के एक करोड़ 20 लाख गरीब उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत, एक यूनिट बिजली का सिर्फ 3 रुपए आएगा बिल
उत्‍तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश के एक करोड़ 20 लाख उपभोक्‍ताओं को राहत दी है। आयोग ने इन उपभोक्‍ताओं की बिजली दर में प्रति यूनिट 35 पैसे की कटौती कर दी है। अब उन्‍हें हर यूनिट के लिए सिर्फ ₹3 बिजली बिल चुकाना होगा। अब तक यह ₹ 3.35 प्रति यूनिट था। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में घरेलू बिजली बिल में कमी करने का वादा पूरा हो गया है। शनिवार को उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई दरें घोषित कीं। नई व्यवस्था में आयोग ने बिजली उपभोग दरों को तो कम किया ही है, अधिकतम स्लैब सीमा को भी कम किया है। अब तक लागू 7/यूनिट का स्लैब समाप्त कर दिया गया है।
शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के उपभोक्‍ताओं को बिल में राहत दी गई है। नई दरों की बात करें तो प्रदेश के शहरी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शून्य से 100 यूनिट तक ₹5.50 प्रति यूनिट, 101 से 150 यूनिट तक ₹5.50 प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक प्रति यूनिट ₹6.00 और 300 यूनिट के ऊपर ₹6.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से दरें निर्धारित की गई हैं। जबकि शहरों में घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक प्रति यूनिट 3.00 रुपये के हिसाब से बिल देना होगा।
इसी तरह, ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को जीरो से 100 यूनिट तक ₹3.35 प्रति यूनिट, 101-150 यूनिट तक ₹3.85 प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक ₹5.00 प्रति यूनिट और 300 से ऊपर यूनिट होने पर ₹5.50 प्रति यूनिट देना होगा। जबकि, ग्रामीण घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक तीन रुपये में बिजली दी जाएगी। ग्रेटर नोएडा में बिजली दरों में करीब 10 फीसदी की कमी की गई है।
नई बिजली दरों के संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष और राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि नियामक आयोग ने उपभोक्ता परिषद की ज्यादातर मांगों को मान लिया है।
जिस प्रकार नोएडा पावर कंपनी के क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 10% की कमी की गई है उसी प्रकार पॉवर कार्पोरेशन द्वारा नियामक आयोग में उपभोक्ताओं के निकल रहे ₹22,045 करोड़ पर अपीलेट ट्रिब्यूनल में मुकदमा दाखिल करने का शपथ पत्र दिया गया होता तो बिजली दरों में भारी कमी होती, लेकिन उपभोक्ता परिषद की यह सबसे बड़ी जीत है कि उत्तर प्रदेश में उपभोक्ताओं के निकल रहे सरप्लस पर नोएडा पॉवर कंपनी में बिजली दरें कम करके आगे का रास्ता खोल दिया गया है।
बहुत जल्द प्रदेश के उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिल सकता है। उन्होंने कहा कि अब उपभोक्ता परिषद माननीय अपीलेट ट्रिब्यूनल में उपभोक्ताओं के पक्ष में अपनी बात रख कर बिजली कंपनियों द्वारा खड़े किए जा रहे व्यवधान को समाप्त करा कर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली दरों में कमी का लाभ दिलाएगा।

Sort:  

सर जी आपकी 46 खबरों को लाइक कर दिया गया है

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 👆👆👆

Agar follow aur like kerne se aapka koi nuksaan nhi ho rha ho to please follow nd like me my post🙏🙏🙏🙏