सोशल मीडिया पर भी ‘वॉर’, FB पर कांग्रेस आगे, BJP को WhatsApp का सहारा

in #politics2 years ago

चुनावी मैदान के साथ ही कांग्रेस सोशल मीडिया पर भी बीजेपी को लगातार घेर रही है. बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, पानी और पुलिस पेपर लीक के मामले में लगातार बीजेपी के खिलाफ पोस्ट कर रही है.

हिमाचल का चुनावी वार सोशल मीडिया तक जा पहुंचा है. चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने इसे बड़ा हथियार बनाया है. बीजेपी जहां माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सहारे वोटरों को साधने में लगी है. वहीं, कांग्रेस ने फेसबुक पर प्रचार को हथियार बनाया है. अगर हम बीजेपी और कांग्रेस में फॉलोअर्स की बात करें तो फेसबुक पर कांग्रेस आगे है जबकि ट्विटर पर बीजेपी ने बढ़त बना रखी है.

TV9 Bharatvarsh
x
CHOOSE YOUR LANGUAGE
हिन्दी
ಕನ್ನಡ
తెలుగు
मराठी
ગુજરાતી
বাংলা
मनी9
ENG
5
लेटेस्टT20 WCशेयर मार्केटमनोरंजनकरियरवेब स्टोरीबिजनेसदेशराज्यनॉलेजदुनियाटेकफोटोधर्मकृषिलाइफस्‍टाइलऑटोट्रेंडिंग
गुजरातहिमाचल प्रदेश
हिंदी न्यूज़ » विधानसभा चुनाव 2022 » हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 LIVE » हिमाचल: सोशल मीडिया पर भी 'वॉर', FB पर कांग्रेस आगे, BJP को WhatsApp का सहारा
हिमाचल: सोशल मीडिया पर भी ‘वॉर’, FB पर कांग्रेस आगे, BJP को WhatsApp का सहारा
चुनावी मैदान के साथ ही कांग्रेस सोशल मीडिया पर भी बीजेपी को लगातार घेर रही है. बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, पानी और पुलिस पेपर लीक के मामले में लगातार बीजेपी के खिलाफ पोस्ट कर रही है.

हिमाचल: सोशल मीडिया पर भी 'वॉर', FB पर कांग्रेस आगे, BJP को WhatsApp का सहाराहिमाचल में सोशल मीडिया पर चुनावी 'वार'.
TV9 Bharatvarsh
TV9 Bharatvarsh | Edited By: प्रदीप शुक्ला

Updated on: Oct 29, 2022 | 7:18 PM

हिमाचल का चुनावी वार सोशल मीडिया तक जा पहुंचा है. चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने इसे बड़ा हथियार बनाया है. बीजेपी जहां माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सहारे वोटरों को साधने में लगी है. वहीं, कांग्रेस ने फेसबुक पर प्रचार को हथियार बनाया है. अगर हम बीजेपी और कांग्रेस में फॉलोअर्स की बात करें तो फेसबुक पर कांग्रेस आगे है जबकि ट्विटर पर बीजेपी ने बढ़त बना रखी है.

हिमाचल कांग्रेस के फेसबुक पेज के 3,11,000 फॉलोअर हैं. जबकि बीजेपी को 2,85,000 लोग फॉलो कर रहे हैं. वहीं, अगर ट्विटर की बात करें तो कांग्रेस बीजेपी से काफी पिछड़ गई है. यहां पर बीजेपी के कांग्रेस से लगभग तीन गुना 1,60,000 फॉलोअर्स हैं. वहीं कांग्रेस के महज 49,400 फॉलोअर्स हैं. ये तो रहा पार्टी का, लेकिन सभी दलों के प्रत्याशी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. कुछ ने तो पेज को हैंडल करने के लिए अलग टीम भी बना रखी है.

कांग्रेस के पोस्ट में चुनावी गारंटियां
चुनावी मैदान के साथ ही कांग्रेस सोशल मीडिया पर भी बीजेपी को लगातार घेर रही है. बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, पानी और पुलिस पेपर लीक के मामले में लगातार बीजेपी के खिलाफ पोस्ट कर रही है. वहीं, जनता को लुभाने के लिए पुरानी पेंशन योजना और 10 चुनावी गारंटियों को भुनाने में लगी है.

BJP के पोस्ट में विकास
बीजेपी के पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी छवि, विकास और उन्हें राज्य के हित में जरूरी बताया जा रहा है. साथ ही जयराम ठाकुर को उपयोगी बताते हुए राज्य में रिवाज बदलने का दावा किया जा रहा है. दरअसल, हिमाचल में पिछले तीन दशक से लगातार सत्ता परिवर्तन होता रहा है. वहीं बिलासपुर एम्स, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री संकल्प सेवा हेल्पलाइन, मुफ्त बिजली और हिमकेयर योजना का भी जमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है.