यूपी के आज़मगढ़ का नाम बदला,सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने अब आज़मगढ़ का नाम आर्यमगढ़ रखा

in #politics2 years ago

n3968590241655693522616e3103ee005a4ab390cc53b580f8c4c45edff54c36f88b61c601b21693177ad35.jpgआजमगढ़ उपचुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़े बदलाव का ऐलान किया है. रविवार को सीएम की दो रैलियां हुईं. इस दौरान आजमगढ़ को आर्यमगढ़ का नाम दिया गया. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर 23 जून को मतदान होगा.
ये पूर्व सीएम अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद से खाली थी. उन्होंने मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से जीत के बाद यहां से इस्तीफा दे दिया था दिल्ली की बजाय लखनऊ में प्रदेश की सियासत में सक्रिय रहने का निर्णय लिया था. अब अखिलेश यादव ने इस सीट से अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को यहां से उतारा है तो वहीं भाजपा ने एक बार फिर से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को मौका दिया है. मगर मुकाबले में तीसरी सबसे अहम प्लेयर बसपा है, जिसने पूर्व विधायक उर्फ गुड्डू जमाली को मौका दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि मुकाबला भले ही सपा भाजपा के बीच दिख रहा है, लेकिन निर्णायक तो बसपा का ही उम्मीदवार होगा.

Sort:  

Good updates👍

👍👍