2642 मतदाता चुनेंगे लखनऊ कानपुर एमएलसी, 9 अप्रैल को होगा मतदान,

in #politics2 years ago

उन्नाव: एमएलसी चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिले में 17 मतदान केंद्र बनाये गये है। 2642 मतदाता है। लखनऊ-उन्नाव सीट के लिए 9 अप्रैल को मतदान होगा। भाजपा ने रामचंद्र प्रधान को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं सपा के टिकट पर निवर्तमान एमएलसी सुनील साजन मैदान में हैं। एमएलसी चुनाव में केवल मतदान प्रक्रिया ही जनपद में संपन्न होगी। शेष नामांकन और मतगणना प्रक्रिया लखनऊ में ही पूरी की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैयार की है। चुनाव के लिए जिले को छह जोन में बांटा गया है। इसके लिए छह जोनल व 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिले के 2642 वोटर (जनप्रतिनिधि) 17 मतदान केंदों में वोट डालेंगे। इनमें जिले के सभी 16 ब्लाक और जिला मुख्यालय पर नगर पालिका कार्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है। सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष, सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभासद आदि अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। एमएलसी चुनाव में ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) का प्रयोग नहीं होगा। इसमें पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। मतपेटियों को सभी 17 पोलिंग बूथों पर पहुंचाया जाएगा। शाम चार बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद मतपेटियों को सील करके कड़ी सुरक्षा में एडीएम फाइनेंस के कोर्ट कक्ष में लाई जाएंगी। यहां से उसी दिन कड़ी सुरक्षा में लखनऊ भेजी जाएंगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी शकुंतला चौहान ने बताया कि चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी की जा रही हैं। नौ अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 8 तारीख को पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना किया जाएगा। जिले में बनाए गए 17 बूथों पर 68 कर्मचारी चुनाव संपन्न कराएंगे। 10 प्रतिशत कर्मचारियों को रिजर्व रखा गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के समय प्रत्येक मतदाता को अपना फोटो पहचानपत्र या अन्य कोई अभिलेख जिसमें मतदाता का फोटोग्राफ हो अथवा जिस स्थानीय निकाय के वह सदस्य हैं उसके द्वारा जारी पहचान पत्र को मौके पर दिखाना होगा। उन्होंने वोटरों से अपील की है कि यदि उनके पास भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत मतदाता फोटो पहचान पत्र या कोई अन्य पहचान अभिलेख जिसमें उसका फोटोग्राफ हो उपलब्ध नहीं है तो वह स्थानीय निकाय के ईओ/बीडीओ से फोटोयुक्त पहचानपत्र प्राप्त कर लें।