विकास प्राधिकरण के कार्यालय में दर्जनों महिलाओं ने कॉलोनी में अव्यवस्था

in #politics2 years ago

एंकरझांसी विकास प्राधिकरण के कार्यालय में दर्जनों महिलाओं ने कॉलोनी में अव्यवस्था के साथ-साथ झांसी विकास प्राधिकरण के अफसरों और बिल्डर्स की मनमानी के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया ,,,,,,ग्वालियर रोड स्थित शिव विहार कॉलोनी झांसी विकास प्राधिकरण के जरिए बनाई गई थी,,,, इस कॉलोनी को बनाते समय बायर्स को तमाम सपने दिखाए गए थे ,,,,जैसे ही कालोनी बनकर तैयार हुई,,,,,, इसके बाद कॉलोनी में जो अव्यवस्था में फैलना शुरू हुई,,,,,,,उसने कॉलोनी वासियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया,,,,, धरने पर बैठी महिलाओं का आरोप है कि झांसी विकास प्राधिकरण से कई बार कॉलोनी में जलभराव से लेकर तमाम बड़ी-बड़ी समस्याओं लिखित और मौखिक दोनों तरह से शिकायत दर्ज कराई गई,,,,,,, कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं के लिए कॉलोनी में कदम कदम पर बड़े बड़े खतरे हैं,,,,,,, बावजूद इसके झांसी विकास प्राधिकरण कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है ,,,,,वही इस बाबत झांसी विकास प्राधिकरण है कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया। बाइटकालोनी निवासी,,बाइट_कालोनी निवासीScreenshot_20220920-101339_WhatsApp.jpgScreenshot_20220920-101330_WhatsApp.jpg