झांसी की गरौठा तहसील में एडीजे/मुंसिफ कोर्ट चलाने के लिए पदों पर होगी भर्तीः विधायक जवाहर

in #politics2 years ago

Screenshot_20230304_203017_Chrome.jpg

झांसी। जनपद की गरौठा तहसील में एडीजे/मुंसिफ कोर्ट चलाने के लिए पदों को भरे जाने की मांग की जा रही थी। शासन ने स्वीकृत कर लिया है। इसकी जानकारी गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने पत्रकारों से मुलाकात के दौरान दी है। विधायक जवाहर लाल राजपूत ने बताया कि पिछले काफी समय से गरौठा तहसील में अपर जिला एवं सत्र न्यायनीस स्तर में न्यायालय की स्थापना की मांग की जा रही थी। जिसके लिए सरकार ने स्वीकृत करते हुए एडीजे/मुसिफ कोई चलाने के लिए उच्च न्यायालय को अपना स्वीकृति पत्र भेज दिया है। शासन ने अपर सत्र न्यायालय को संचालित करने के लिए पदों को स्वीकृत कर उन्हें भरे जाने के लिए भी उच्च न्यायालय के महानिबंधक को पत्र भेज दिया है। इसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायलय के लिए 11 पद और सिविल जज सीनियर डिवीजन के लिए 11 पद सृजित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है।