आग का कहर कई गांव के किसानों की गेंहू की फसल राख

in #politics2 years ago

बेहतगोकुल--पाली थाना क्षेत्र के ग्राम नर्सियमऊ में आज दोपहर खेतो में अज्ञात कारणों से आग लगी गई तेज हवाएं चलने के कारण देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया खेतो से आग की बड़ी बड़ी लपटें देख किसान खेतों की तरफ दौड़े और जिसको जो सूझा उसने आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची आंशिक आग ही बची थी उसे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बुझा लिया।
आग कहाँ से और कैसे लगी इसका अंदाजा किसी को नही हो सका करीब एकदर्जन गांव की एक सैकड़ा से ज्यादा बीघा गेंहू की फसल आग ने राख कर दी।
कसियापुर प्रधान प्रवीण सिंह ने बताया किआग नर्सियमऊ से होते हुए पास के जंगल के पास से होकर ग्राम कसियापुर, चंद्रपुर खैराई, सरसैया,तारा पुरवा, जमसमाई, खरौना, मुरदूखेड़ा आदि गांवों के किसानों के खेतों फैल गई ।
चंद्रपुर खैराई निवासी सुशील10बीघा, सदापियारी3बीघा, रामवीर नर्सियमऊ20बीघा,बबलू5बीघा,
सरसैया पुरवा में जगदीश के4बीघा, सुंदरलाल के4बीघा, कमलेश के4बीघा
रामरतन का2बीघा बल्लू का4बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी।IMG-20220406-WA0110.jpg