सपा कार्यालय पर सपाइयों ने स्वर्गीय मुलायम सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

in #politics2 years ago (edited)

1665452974162.jpg__________________________________________

हरदोई समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, रक्षामंत्री माननीय नेता जी मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौक़े पर सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल व पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण किया। सपा कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने कहा कि नेता जी ने तीन बार मुख्यमंत्री रहते हुए किसानों, गरीबों के लिए कार्य किए। कहा, नेता जी ने चुंगी माफ की, किसानों का कर्ज माफ किया व नेता जी ने पूरे जीवन दलितों, पिछड़ो, अगड़े गरीब वर्ग के लोगों के सम्मान व हक की लड़ाई लड़ी। बताया, नेता जी 1967 में विधायक बने तब नेता जी को चुनाव लड़ने के लिए जनता ने पैसा व वोट दोनों दिया। नेता जी ने देश का रक्षामंत्री रहते हुए सेना के शहीद हुए जवान के पार्थिव शव को सम्मान पूर्वक उसके घर ले जाने का आदेश दिया। नेता जी देश में ही नहीं पूरे विश्व में सबसे बड़े समाजवादी नेता के रूप में जाने जाते थे। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज हम सभी समाजवादी नेता कार्यकर्त्ता बहुत दुःखी है। उन्होंने कहा कि हमें नेता जी से हमेशा माँ पिता जैसा प्यार व सम्मान मिला। उन्होंने कहा कि नेता जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश में अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, जीआईसी कालेज बनवाए। हरदोई में नेता जी ने सपा सरकार में छितरामऊ, चौसर, भदार करनपुर मतनी, शेखापुर नगरिया, कुंडा नाला के पुल बनवाए। हरदोई रोडवेज बस स्टैंड, पिहानी जीआईसी, जिंदपीर चौराहे के फ्लाई ओवर, बिलग्राम सी एच सी का निर्माण, कटरा बिल्हौर हाइवे बनवाए। हरदोई को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याराम वर्मा ने नेता जी के कई संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि आज नेता जी मुलायम सिंह यादव के न रहने से देश की अपूर्णीय क्षति हुई है। नेता जी का व्यवहार, नेता जी के आदर्श हम सभी लोगों के लिए प्रेरणा हैं। नेता जी ने हमेशा गरीबों किसानों के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि नेता जी सर्वदल प्रिय नेता थे। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष पदमराग सिंह यादव पम्मू, पूर्व जिलाध्यक्ष शराफत अली ने नेता जी के समय के बहुत से संस्मरण याद कर श्रद्धांजलि दी।

वरिष्ठ नेता प्रहलाद मिश्रा, अजयपाल सिंह, अतुल उपाध्याय, सतेंद्र कुमार पानू, संतराम यादव, अवनीकांत बाजपेई, अमित बाजपेई, रियासत खां, अभय प्रताप सिंह गोलू, हरिनाम यादव, सूरज वर्मा, आलोक वर्मा, प्रशांत मिश्रा, चाँद मियां, अनमोल गुप्ता मोनू, अशोक राना, चंद्रशेखर पाल, सुधीर यादव, देवेंद्र सिंह तोमर, अमितेश श्रीवास्तव अज्जू, अनीश मंसूरी, अनिल कुमार, रजनीश यादव, लड्डन मिर्जा, नंगा यादव सहित सभी नेताओं कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।