हरदोई

in #politics2 years ago

#स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.बाबू छेदालाल का मनाया गया 124वाँ जन्मोत्सव

FB_IMG_1665506853196.jpg हरदोई


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू छेदालाल गुप्त भूतपूर्व विधायक एवं सांसद के 9 अक्टूबर को 124वें जन्मदिवस के अवसर पर बाबू छेदा लाल बारात घर में स्थापित उनकी मूर्ति पर परिजनों एवं मित्रों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर गाँधीभवन, हरदोई में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालने के उपरान्त 'शिक्षा से समृद्धि ट्रस्ट' के सौजन्य से शहर के 10 प्रमुख विद्यलयों के चयनित 31 मेधावी विद्यर्थियों को बाबू छेदालाल फाउंडेशन द्वारा छात्रवृति वितरित की गई। गाँधीभावन में आयोजित सभा की अध्यक्षता वैद्य बाल शास्त्री द्वारा की गई।

पूर्व प्राचार्य डॉ. बंशीधर शुक्ला, विद्या राम वर्मा पूर्व अध्यक्ष भाजपा, दीनदयाल वर्मा उपाध्यक्ष, विजय भाई तथा बाबू अली सदस्य महात्मा गांधी जन कल्याण समिति, डॉक्टर बीएस पांडे पूर्व प्राचार्य, राम अवतार शुक्ला एडवोकेट, अविनाश गुप्ता 'अब्बी' पूर्व शासकीय अधिवक्ता ने दीप प्रज्वालित किया और माल्यार्पण किया। आयोजक राम प्रकाश अग्रवाल एडवोकेट, ज्ञान प्रकाश अग्रवाल अधिवक्ता, चंद्रकिरण अग्रवाल पूर्व प्रधानाचार्या, अंकुर, ज्योति, आशुतोष अग्रवाल परिजनों एवं गवर्नमेण्ट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वर्मा जी, अविनाश शुक्ला प्रबंधक किड्स ज़ोन स्कूल, भुटटो मियां एडवोकेट आदि ने पुष्पांजलि दी। कार्यक्रम का प्रारंभ तथा संचालन मनोज अग्रवाल, प्रबंधक श्री वेणीमाधव इंटर कॉलेज द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। मंच पर आसीन सभी महानुभावों के अतिरिक्त अलका गुप्ता भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष, राकेश अग्रवाल अध्यक्ष राइस मिल एसोसिएशन, अजय सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष, हरिओम त्रिपाठी एडवोकेट आदि ने बाबूजी के जीवन पर विचार व्यक्त किए तथा एक कुशल ईमानदार नेतृत्व के रूप में बाबूजी के कार्यकाल की सराहना की। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र एवं प्रसिद्ध वक्ता अक्षय प्रताप सिंह ने अपने भाषण एवं कवियित्रियों अल्काकृति, मीतू मिश्रा, मीरा द्विवेदी, चंद्रकिरण अग्रवाल ने बाबू जी की जीवनी पर आधारित कविताओं से सभी का मन मोह लिया। महिला योग प्रभारी विनीता पांडे ने सुंदर भजन गाया। राधा मोहन गुप्ता ने वीडियो तथा फोटोग्राफी की। सभागार में मंजू चंदेल, आशुतोष गुप्ता, रमेश बाजपेई, दिनेश गुप्ता, छात्र -छात्राओं सहित अभिभावक आदि उपस्थित रहे तथा समापन व आभार प्रदर्शन राम प्रकाश अग्रवाल द्वारा किया गया।