जिले की 666 ग्राम पंचायतों में वर्षा मापी यंत्र लगेंगे

in #politics3 days ago

अमेठी सिटी। जिले के आठ विकासखंडों में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन की स्थापना और 666 ग्राम पंचायतों में वर्षा मापी यंत्र लगाए जाएंगे। प्रत्येक 15 मिनट में मौसम की सही स्थिति अपडेट होगी। वर्षा मापक यंत्र से बारिश की सही मात्रा का पता लगाया जा सकेगा। जिले में बहुत कम जगहों पर वर्षा मापी यंत्र लगाए गए हैं।मौसम विभाग के आंकड़ों के लिए अभी तक लोग तहसीलों में लगे ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन पर निर्भर थे। जिससे बारिश व अन्य मौसम की गतिविधियों का सटीक अनुमान नहीं लग पा रहा था। अधिकांश ग्राम लेकिन पंचायतोंं में वर्षा मापी यंत्र लगने से मौसम के सटीक आंकड़े तेजी से मिल सकेंगेकृषि वैज्ञानिक रतन आनंद ने बताया कि वेदर स्टेशन हर समय इंटरनेट से कनेक्ट रहता है। ऐसे में उसके आंकड़े सर्वर के माध्यम से उपलब्ध होते रहेंगे। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कृषि कार्य की सही निगरानी हो सकेगी।

जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले के आठ विकास खंडों व 666 ग्राम पंचायतों में इसके लिए भूमि चयनित करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद अलग-अलग कंपनियों के माध्यम से इन्हें स्थापित किया जाएगा
kalkatarata-parasara-ma-lga-varashha-mapa-yatara_ad1561649cf910d9c913c9388efe77e1.jpeg