अमेठी में 15 अगस्त के बाद शुरू होगा रिंग रोड निर्माण

in #politicslast month (edited)

27_04_2023-ring_road_in_jabalpur.jpg
अमेठी। अमेठी तहसील क्षेत्र में रिंग रोड निर्माण फेज-2 निर्माण के लिए कवायदें तेजी हो गई हैं। भूमि अधिग्रहण के बाद अब किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है। करीब 60 फीसदी मुआवजे की रकम किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है। माना जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद रिंग रोड का निर्माण शुरू हो जाएगारिंग रोड के बनने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ जाने के लिए वाहनों को शहर में नहीं आना पड़ेगा, सीधे रिंग रोड से जा सकेंगे। वहीं, रायबरेली जाने वाले वाहनों को भी राहत मिलेगी।शहर में नासूर बनी जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर शुरू हुई कवायद के तहत रेलवे लाइन के उत्तर एनएच 931 बाईपास फेज-1 का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उस पर आवागमन चल रहा है। वहीं, रेलवे लाइन के दक्षिणी छोर पर रिंग रोड एनएच 931 बाईपास फेज-2 का निर्माण होना है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके निर्माण के लिए 283.86 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। एनएच 931 के 30.050 किमी. से 34.500 किमी. के मध्य 8.1 किलोमीटर लंबे बाईपास फेज-2 (रिंग रोड) का निर्माण होना है। इसके दायरे में तहसील क्षेत्र के राजस्व गांव खेरौना, बधवरिया, मनीपुर राघव, रेभा, चचकापुर, बिराहिमपुर, बरियापुर, भरथीपुर, लोनियापुर, रायपुर फुलवारी, उमापुर गाना पट्टी और जंगल रामनगर के कुल 461 गाटों की करीब 27 हेक्टेयर निजी व सरकारी भूमि शामिल है।
350 किसानों को मिल चुका है मुआवजा
निर्माण के लिए इन 12 गांवों के कुल 843 किसानों को 54 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित होना है। अब तक 350 किसानों को करीब 60 फीसदी मुआवजा वितरित किया जा चुका है। 15 अगस्त तक शेष किसानों को मुआवजा वितरित कर काम पूरा कर लिया जाएगा। उम्मीद है कि 80 से 90 फीसदी मुआवजा वितरण के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

15 अगस्त तक हो जाएगा मुआवजे का वितरण
एडीएम अर्पित गुप्ता ने बताया कि करीब 54 करोड़ रुपये मुआवजा वितरित किया जाना है। 60 फीसदी मुआवजा वितरित कर दिया गया है। 15 अगस्त तक मुआवजा वितरण की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। उसके बाद