स्वास्थ्य कार्यक्रमों में नहीं होनी चाहिए राजनीति : सांसद

in #politics15 days ago

अमेठी सिटी। सभी राजनैतिक पार्टियों का नैतिक दायित्व है कि स्वास्थ्य कार्यक्रम में राजनीति नहीं करनी चाहिए। सभी का समाज के लिए दायित्व बनता है। यह बातें शनिवार को मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में कैंसर यूनिट, मेडो सखी- एक सामाजिक दायित्व कार्यक्रम व इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज कॉलेज में न्यू एकेडमिक ब्लॉक का लोकार्पण करते हुए स्थानीय कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कही।उन्होंने कहा कि मेडो सखी का नैतिक दायित्व है कि महिलाओं और बच्चों को जागरूक करें। घर में ही इलाज है, लेकिन जानकारी के अभाव में उन्हें अस्पताल जाना पड़ता है। कैंसर विषेशज्ञ डॉ. नवीन नाकरा ने कहा कि अगले पांच वर्षों में इस अस्पताल में प्रदेश का सबसे बड़ा सेh
yanata-ka-lkarapanae-karata-sasatha_87ad880fd79f08dd210cf2d234d8666f.jpeg
ट्रस्ट के प्रशासक मनोज मुट्टू ने कहा कि लगातार सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। आगे और सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके पूर्व सांसद ने अपनी पत्नी किरन बाला शर्मा, बेटियों दिव्या शर्मा व अंजली शर्मा के साथ कालिकन धाम में दर्शन पूजन कर हवन किया।

अमेठी की ग्राम पंचातय नरैनी, सरैया दुबान में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर आयशा मुट्टू, शर्मिला राय, मैनेजर सुरेश सिंहराजपूत, मैनेजर अतुल पाठक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, एमएलसी दीपक सिंह, फरहान वारसी, प्रवक्ता अनिल सिंह, डॉ नरेंद्र मिश्र, धर्मेंद्र शुक्ल, अशोक सिंह हिटलर आदि मौजूद रहे