कोटवा सहित 28 गांवों में नवीन प्रसव केंद्र का शुभारंभ

in #politics19 days ago

इन्हौना (अमेठी)। सिंहपुर ब्लॉक क्षेत्र में मंगलवार को स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने नवीन प्रसव केंद्र का शुभारंभ किया। राज्यमंत्री ने कहा कि गांव में लोगों को सुरक्षित प्रसव, शिशु देखभाल, टीकाकरण सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधा गांव में मिलेगी। मंगलवार को सिंहपुर ब्लॉक के कोटवा गांव सहित 28 गांवों में इस केंद्र का शुभारंभ हुआ। राज्यमंत्री ने कहा उपकेंद्र संचालित होने के बाद अब लोगों को गांव में सुरक्षित प्रसव, शिशु देखभाल, टीकाकरण, परिवार नियोजन, बीमारियों का उपचार सहित अन्य स्वास्थ्य सेवा मिलेगी।गांवों में शुरू हुए केंद्र
सीएमओ डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्रों पर 28 नवीन प्रसव केंद्रों का संचालन प्रारंभ किया गया है। विकासखंड अमेठी में दरखा, कटरा फूल कुंवर तथा गोसाईगंज, विकासखंड भादर में भोजपुर, लहना, विकासखंड भेंटुआ में पीएचसी भेंटुआ, संग्रामपुर में बड़गांव, ढेंगहा, धौरहरा, चंदेरिया, मुसाफिरखाना में दादरा, कंजास, करपिया, नेवादा, विकासखंड शुकुल बाजार में दारानगर, विकासखंड गौरीगंज में भटगवां, विकासखंड शाहगढ़ में चंदौकी, अफुईया, जुड़ियापुर, विकासखंड तिलोई में अहुरी, राजामऊ, ठोकरपुर, विकासखंड सिंहपुर में कोटवा, विकासखंड बहादुरपुर में बहादुरपुर, मोहना, पीढ़ी, सरायमहेशा तथा तेंदुआ में नवीन प्रसव केंद्र संचालित किए गए हैं।
fatakata-kara-navana-parasava-kathara-ka-shabharabha-karata-rajayamatara_667391045f883a4ecfa68df0dfb4ff99.jpeg