समस्याओं को लेकर सपा विधायक से मिले शिक्षक

अमेठी। समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सपा विधायक से मिलकर अपनी मांग उठाई है। शिक्षकों ने अपनी समस्याओं के संबंध में विधायक को 18 सूत्री ज्ञापन सौंपा है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तहसील अध्यक्ष रामदेव पांडेय व ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश शुक्ल की अगुवाई में पदाधिकारियों ने सपा विधायक महराजी प्रजापति से मुलाकात कीशिक्षकों ने परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की पुरानी पेंशन की बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर, अध्ययन अवकाश सहित 18 सूत्री मांगों से संबंधित मांगपत्र विधायक को दिया।
UP: पति ने बनाए अप्राकृतिक यौन संबंध, कपड़े बदलते वक्त आ गया जेठ और फिर...शादी के 3 साल बाद छलका पत्नी का दर्द
फिरोजाबाद के टूंडला में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पति सहित ससुरालियों ने तीन तलाक की धमकी देकर विवाहिता

ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा है कि अनुरोध कर चुके हैं, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार की ओर से मांगों के निराकरण को लेकर कोई पहल नहीं की गई है। शिक्षकों ने विधायक से सरकार के माध्यम से निराकरण कराए जाने की मांग उठाई है।

shakashhaka-sagathana-vathhayaka-sa-malkara-maga-patara-thata-hae_1692210615.jpeg