सरकारी कार्यालयों में तैनात सफाई कर्मी जाएंगे गांव

in #politics2 months ago

safaikarmchari_1697561292.jpg
अमेठी सिटी। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कार्य के लिए नियुक्त किए गए सफाई कर्मचारी इन दिनों विभिन्न कार्यालयों में संबद्ध हैं। ऐसे में सफाई कर्मचारियों को अब गांव में लौटना होगा। इसके लिए पंचायतीराज निदेशक ने डीपीआरओ को पत्र लिखा है।जिले में पंचायतीराज विभाग की ओर से नियुक्त किए गए सफाई कर्मचारियों की संख्या करीब 800 है। जिसमें से 10 फीसद से ज्यादा कर्मचारी अलग-अलग कार्यालयों व साहबों के पास ड्यूटी कर रहे हैं। इधरर, ग्राम पंचायतों में सफाई का कार्य प्रभावित हो रहा है।पंचायतीराज निदेशक अटल कुमार राय ने डीपीआरओ को भेजे पत्र में लिखा है कि सफाई कर्मचारियों से अन्य कार्य लिए जा रहे हैं। इनकी तैनाती वाले गांव में ही इन्हें रखा जाए। सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। यदि सफाई कर्मचारी किसी अन्य स्थान पर नियुक्त किए जाते हैं तो इसके लिए सीधे तौर पर डीपीआरओ ही जिम्मेदार होंगे।
निदेशक का यह पत्र अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा किया जा रहा है। जिले के डीपीआरओ मनोज कुमार त्यागी ने बताया कि अन्य कार्यों में लगे कर्मचारियों को गांव में भेजकर सफाई का कार्य सुनिश्चित कराया जाएगा।
safaikarmchari_1697561292.jpg