ननका ने मत्स्य पालन से कमाया 4.2 लाख का शुद्ध मुनाफा

in #politics18 days ago

naja-jamana-para-bnaya-talb-oura-kamaya-manafa_7b7ec05b39026abd8f39eb74d0d10ea1.jpeg
अमेठी सिटी। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में अमेठी विकास खंड निवासी ननका ने 4.2 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमा कर लोगों ने लिए एक प्रेरणा प्रस्तुत की है। एक महिला की इस मेहनत पर डीएम निशा अनंता व सीडीओ सूरज पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त की है।प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में निजी भूमि में तालाब निर्माण एवं प्रथम वर्ष निवेश के तहत विकास खंड अमेठी की रामगढ़ निवासी ननका पत्नी लाल बहादुर ने बेहतर कार्य करके दिखाया है। सीडीओ सूरज पटेल ने बताया कि ननका ने वर्तमान में 1.2 हेक्टेयर क्षेत्रफल में तालाब खोदाई कर मत्स्य पालन का कार्य शुरू किया। जिसकी कुल लागत रुपए 8.4 लाख रुपये है। इस पर ननका को 12.7 लाख का लाभ प्राप्त हुआ है। इस तरह 4.2 लाख रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआमत्स्य पालक ननका का कहना है कि इस योजना से इन्हें सीधा लाभ प्राप्त हुआ है। योजना के तहत निर्धारित पात्रता मानक को पूर्ण कर रही थी, जिससे उनका चयन प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत हुआ। सीडीओ सूरज पटेल ने मत्स्य विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक को निर्देशित किया है कि पात्र लोगों को मत्स्य पालन का प्रशिक्षण देकर शासन की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें।
naja-jamana-para-bnaya-talb-oura-kamaya-manafa_7b7ec05b39026abd8f39eb74d0d10ea1.jpeg