बिना बैंक में अंगूठा लगाए नहीं मिलेगी पेंशन

reputation-icon-thumbs-up-and-rays-customer-review-icon-quality-evaluation-feedback-isolated-illustration-vector.jpg

अमेठी। वृद्धावस्था पेंशनरों की रुकी पेंशन तभी जारी हो सकेगी, जब तक वे संबंधित बैंक शाखा में जाकर अंगूठा लगाकर ई-केवाईसी नहीं करा लेते हैं। समाज कल्याण विभाग ने ऐसे 7634 पेंशनरों की सूची खंड विकास अधिकारी कार्यालय व पंचायत सहायकों को भेजकर जल्द ई-केवाईसी करवाने के लिए कहा है। शासन ने वृद्धावस्था पेंशन प्रणाली का भुगतान आधार आधारित कर दिया है।

जिले के 7634 पेंशनरों के बैंक खातों में पेंशन की धनराशि नहीं आ सकी है। इन पेंशनरों द्वारा संबंधित बैंक शाखा में ई केवाईसी नहीं कराया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि जिले के सभी पंचायत सहायकों व बीडीओ कार्यालय को ई केवाईसी कराने के लिए पेंशनरों का डाटा भेजा है। उन्होंने तत्काल पेंशनरों से संपर्क कर ई केवाईसी कराने को कहा है। ई केवाईसी न होने की हालत में पेंशन नहीं मिल सकेगी। उन्होंने पेंशनरों से अपील किया है कि जल्द वे बैंक पास बुक, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर के साथ बैंक शाखा में जाकर अपनी ई केवाईसी करा लें। जिससे सुचारू रूप से पेंशन उनके बैंक खातों में आती रहे।