बोर्ड और दीवारों पर बदला गया स्टेशन का नाम

in #politics15 days ago

![
जगदीशपुर (अमेठी)। निहालगढ़ रेलवे स्टेशन को महराजा बिजली पासी के नाम से जाना जाएगा। पिछले दिनों मिले आदेश के बाद शनिवार को रेलवे ने दीवारों और बोर्डों पर अर्से से अंकित नाम बदलवा दिया। शनिवार को लखनऊ-सुल्तानपुर रेल ट्रैक स्थित निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के नाम को मिटवाकर महराजा बिजली पासी का नाम अंकित करवा दिया।स्टेशन अधीक्षक लखन लाल मीना ने बताया कि नए आदेशों के क्रम आज से स्टेशन नए नाम से जाना जाएगा। पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों के मांग पर जिले के आठ स्टेशनों के नाम को केंद्रीय रेलवे मंत्री से मिलकर इसे बदलवाने के लिए आग्रह किया था।tस्टेशन के नाम बदलने का मिला जुला असर
निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पुराने नाम के बदले जानें पर सोशल मीडिया पर इसका मिला जुला असर दिख रहा है। कुछ लोग पूर्व सांसद स्मृति इरानी को सोशल मीडिया पर उनका आभार प्रकट कर रहे हैं तो कुछ लोग पुराने नाम के बदले जानें से खासा नाराज होकर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए इसे पुराने इतिहास और जाति विशेष का उल्लेख किया जाना बता
रहे हैं
brada-ka-pata-karata-patara_1dbbfd8e07ac4362f4e52b09f1a6afc4.jpeg