इंटर तक छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा

अमेठी। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पंजीकृत छात्राओं को जल्द ही जूनियर के बजाए इंटर तक की आवासीय सुविधा मिलेगी। इसके लिए जगदीशपुर और मुसाफिरखाना विद्यालय परिसर में 3.54 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन छात्रावास जुलाई से संचालित होगा।सर्व शिक्षा अभियान के तहत बालिका शिक्षा प्रोत्साहित करने के लिए सभी ब्लॉकों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित किया जाता है। यहां पर कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं को आवासीय सुविधा के साथ शिक्षा दी जा रही है। हालांकि जूनियर के बाद सुविधा नहीं मिलने से छात्राएं इंटर तक की शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती हैं। इस कारण शासन ने केजीवीबी को इंटर तक उच्चीकृत करने की योजना बनाई है।पहले चरण में जगदीशपुर व मुसाफिरखाना ब्लॉक में संचालित विद्यालय परिसर में 70-70 बेड के छात्रावास निर्माण को मंजूरी मिली है। 3.54 करोड़ अवमुक्त करते हुए यूपीपीसीएल को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। नामित कार्यदायी संस्था की ओर से छात्रावास निर्माण कार्य अंतिम दौर में है।
उम्मीद है कि दोनों छात्रावास जून तक बेसिक शिक्षा विभाग को हैंडओवर हो जाएंगे। शिक्षा विभाग भी संचालन की कोशिश में जुट गया है। छात्रावास संचालित होने के बाद केजीबीवी में कक्षा छह में प्रवेश के बाद उन्हें इंटर तक आवासीय सुविधा दी जाएगी।छात्राओं को मिलतीं सुविधाएं

केजीबीवी में पंजीकृत छात्राओं को निशुल्क पाठ्यपुस्तक, यूनिफार्म के साथ भोजन की सुविधा बेसिक शिक्षा विभाग देता है। पंजीकृत छात्राओं को आवासीय सुविधा में सुरक्षित ढंग से शिक्षित करने के लिए वार्डेन समेत अन्य शिक्षकों की तैनाती भी की जाती है।

होगा नियमानुसार संचालन
सभी केजीबीवी को उच्चीकृत करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। पूर्व में प्रेषित मुसाफिरखाना व जगदीशपुर में हॉस्टल तो भेटुआ मे एकेडिमक ब्लॉक का निर्माण चल रहा है। इस सत्र में जगदीशपुर व मुसाफिरखाना में हॉस्टल संचालित करने की कोशिश चल रही है। हॉस्टल संचालित होने के बाद उन्हें नजदीकी स्कूल में प्रवेश दिलाकर शिक्षित किया जाएगा। संगीता सिंह-बीएसए
amethi_1633683841~2.jpeg