पूर्व जल शक्ति मंत्री पर ब्लैक लिस्ट कंपनी को 17000 करोड़ का टेंडर देने का आरोप

in #politics2 years ago

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा की तरफ से आरोप लगाया गया है कि पूर्व सरकार में जल शक्ति विभाग ने 17000 करोड़ का टेंडर एक ऐसी कंपनी को दे दिया, जो कई राज्यों में ब्लैक लिस्ट है. वहीं, रविदास मेहरोत्रा का यह भी कहना है कि विधानसभा में सवाल पूछे जाने पर वर्तमान मंत्री ने झूठ बोला है. रविदास मेहरोत्रा का कहना है कि वह कल फिर से सवाल पूछेंगे, क्योंकि यह बड़ा मामला है. उनका कहना है कि मंत्री को कंपनी का नाम बताना पड़ेगा, वरना वह बार-बार यही सवाल पूछेंगे.किसी बोगस कंपनी को दिया गया टेंडर': रविदास मेहरोत्रा
समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने सदन में जल जीवन मिशन के तहत भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. रविदास ने कहा कि भाजपा सरकार ने 2017 से 2022 के बीच में जल जीवन मिशन के तहत ऐसी कंपनी को काम दिया, जो उड़ीशा, हिमाचल समेत देश के 9 से ज़्यादा राज्यों में ब्लैकलिस्टेड है. आरोप लगाया कि 17,411 करोड़ का ठेका बिना किसी टेंडर के एक बोगस कंपनी को दिया गया
सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे विधायक
सपा विधायक का कहना है कि इस मामले में सरकार के बड़े-बड़े लोग संलिप्त हैं. सभी ने पैसा लिया है. इसलिए मैंने सदन में यह मुद्दा उठाते हुए इस मामले की CBI या SIT जांच कराने की मांग की है. वह चाहते हैं कि इस मामले में जांच हो कि आखिर किसके दबाव में एक फ्रॉड कंपनी को इतना बड़ा काम दिया गया. रविदास मेहरोत्रा की तरफ से सदस्य को लेकर सवाल पूछा गया है. सरकार के जवाब से रविदास मेहरोत्रा संतुष्ट नहीं दिखे, जिसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा.1154148-ravidas-mehrotra.jpg