बीना में बनेगा पेट्रोकेमिकल हब, 45 हजार करोड़ होगा निवेश

in #politics2 years ago

beena-1662757083.jpg
भारत की अग्रणी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड मप्र के सागर जिले में बीना रिफायनरी के साथ-साथ पेट्रोकेमिकल हब बनाने जा रही है। इसमें कंपनी करीब 45 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। पेट्रोकेमिकल हब बनने से इलाके सहित जिले में रोजगार के नए साधन विकसित होंगे। शुरुआती तौर पर अनुमान है कि हब के अंदर व बाहर करीब डेढ़ लाख लोगों को मुख्य व सहायक रुप से रोजगार मिल सकेगा।