शांति सद्भावना मंच ने एमडीएम पब्लिक स्कूल ठेकुआ चौराहे पर लगाया मंच

in #politics2 years ago

देवरिया ।शांति सदभावना मंच के तत्वावधान में एस बी ,एम पब्लिक स्कूल टेकुआ चौराहे पर विद्यार्थी मंच लीडरो के साथ एक दिवसीय ट्रेनिंग का शुभारंभ महात्मा गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।सभी छात्र छात्राओं ने मंच के प्रभाव के कारण क्षेत्र में अच्छा सन्देश का मार्ग प्रशस्त्र करने वाला मंच हैं।दिग्विजय मल्ल एवं नन्दलाल प्रजापति ने कहा कि यह मंच छात्र छात्राओं का बोद्धिक विकास के लिए इस प्रकार के ट्रेनिंग की विशेष महत्व हैं, जिससे छात्राओं में राष्ट्रीय एकता, समानता के भाव को जिज्ञासा में परिवर्तन करने में आगे प्रयास कर सके।
शांति सद्भावना मंच के राज्य समन्वयक रामकिशोर चौहान ने मंच के लीडर्स छात्र छात्राओं को ट्रेनिंग के माध्यम से विभिन्न तरीकों से उदाहरण सहित उनके सर्वागीण, शारिरिक, मानसिक बोद्धिक, क्षमता को बढ़ाने के लिए विस्तार से प्रकाश डाला।श्री चौहान ने आगे बताया कि समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए आपसी ,भाई चारा ,एकता ,बन्धुत्व, न्याय, पर आधारित ,भारतीय संविधान के बिना हम कल्पना नहीं कर सकते, यह सबको जीने का अधिकार देता है।इसलिए छात्र देश के भविष्य निर्माता हैं उन्हें उच्च एवं आदर्श का व्यवहार जीवन में लाने का प्रयास करना चाहिए।रविन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि यहां जी सिखाया जा रहा है सभी चीजें देश के महापुरुषों के बारे में उनके जीवन को अपने आप मे कितना मैं आत्मसात कर रहे है उस चलने की जरूरत है। ट्रेनिंग में प्रमुख रूप से विजय कुमार चौरसिया ,रामसरीखन यादव ,भीमकुमार ,विशाल ,दयालू ,सीमा, राजन ,शिवानन्द चौहान ,दिग्विजय मल्ल ,नन्दलाल ,राजेश ,रामकिसुन आदि लोग शामिल रहे ।मंच के राज्य समन्वयक द्वारा ट्रेनिंग में आये हुए लीडर्स छात्र छात्राओं को सामान्य ज्ञान एवं कलम देकर प्रोसाहित कर सम्मानित किया गया।