मान सरकार बहुमत साबित करने के लिए बुलाया था स्पेशल सेशन, राज्यपाल ने वापस ली मंजूरी

in #politics2 years ago


पंजाब के राज्यपाल ने राज्य सरकार को आज विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाने की दी गई मंजूरी वापस ली। सरकार ने बहुमत साबित करने के लिए स्पेशल सेशन बुलाया था। पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 92 विधायक हैं। भगवंत मान का आरोप है कि बीजेपी ने 6 महीने में कई बार सरकार गिरानी चाही। उन्होंने 10 विधायकों से संपर्क किया और उन्हें 25-25 करोड़ रुपए की पेशकश की।