आजमगढ :ग्रामीण खेत की मेड पर कम से कम पांच पौधों का करें रोपणः सांसद दिनेश लाल यादव

in #politics2 years ago

आजमगढ। जिले में 59 लाख 48 हजार 252 पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। आज से वृहद पैमाने पर पौधरोपण भी शुरू कर दिया गया। मंगलवार को भाजपा सांसद दिनेशल लाल यादव निरहुआ ने कंधरापुरगांव में पौधरोपण किया। Screenshot_20220705-160601_WhatsApp.jpgइस दौरान उच्च शिक्षा एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय भी उपस्थित रहे। पोधरोपण के बाद गांव में खुली बैठक का आयोजन किया गया। खुली बैठक में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि सभी किसान अपनी खेतो के मेड पर कम से कम पांच पौधो ंका रोपण करे। सांसद निरहुआ ने लोगों को एहसास दिलाते हुए कहा कि प्रकृति का दोपहर करते-करते ऐसा ना हो कि पानी की तरह आक्सिजन का भुगतान करना पड़ा। इसलिए अपनी जिम्मेदारी समझे और पौधरोपण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के साथ ही पौधों की रक्षा करने का संकल्प लें।