एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने स्कूल का औचक निरीक्षण कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

in #politics2 years ago

IMG-20220804-WA0052.jpg

झांसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार के लिए माननीय एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने आज मऊरानीपुर ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ककवारा में स्कूल का निरीक्षण किया एवं वहां के तालाब को अमृत सरोवर के साथ जोड़ने का आश्वासन दिया । उसके बाद मऊरानीपुर में चल रही भागवत कथा का श्रवण किया।IMG-20220804-WA0048.jpg
उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ केदारेश्वर के भी दर्शन किए उसके बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में समस्त कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और हर घर झंडा अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आवाहन किया। शाम के समय ग्राम स्यावनी खुर्द में ग्राम पंचायत का निरीक्षण एवं नरेगा के द्वारा चल रहे कार्य को देखा।
IMG-20220804-WA0046.jpg
उनके साथ भारतीय जनता पार्टी की जिले के महामंत्री प्रदीप पटेल,सर जी, अशोक गिरी, चंचल कंथारिया, वीरेन्द्र अग्रवाल, सूरज पटेल प्रधान, मनोज पटेल प्रधान, रोहित पटेल प्रधान, मुकेश पटेल पूर्वप्रधान, संदीप तिवारी मेड़की, पवन पटेल लारौनी, डॉ रमेश श्रीवास्तव, चंद्रशेखर , बसंत पटेल अध्यापक, करन सिंह यादव, रघुवीर यादव, सौरभ सिंह अपिहार, अंगद यादव, रब्बू अहिरवार सप्तवारा आदि सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट - ✍️ राजीव दीक्षित,झांसी

Sort:  

अपनी खबरों को लाइक करें साथ ही अन्य साथियों की खबरों को भी लाइक करें और उस पर कमेंट करें इससे सभी का फायदा