इस्कॉन मंदिर में कृष्णा क्विज में डॉ.संदीप सरावगी द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।

in #politics2 years ago

झांसी में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हर साल की भांति इस वर्ष कृष्णा क्विज प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि डाँ. संदीप सरावगी मैं अपने उद्बोधन में कहा कि मैं समाज के हित में हमेशा खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा इस्कॉन मंदिर द्वारा जो आज मुझे इस लायक समझा कि मैं देश के भविष्य इन होनहार बच्चों के लिए कुछ कर सकते हैं मैं विश्वास दिलाता हूं जब भी कोई ऐसी जरूरत पड़े तो मैं हमारी संस्था अपने महानगर अपने क्षेत्र के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग की भावना से निस्वार्थ भाव से दृढ़ संकल्प होकर हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर प्रिय गोविंद दास डायरेक्टर कृष्ण क्विज।ब्रजभूमि दास अध्यक्ष इस्कॉन मंदिर झांसी।नित्य मुकुंद दास कोऑर्डिनेटर कृष्णा क्विज।अभय चरणारविंद दास मुख्य पुजारी एंड पीआरओ इस्कॉन झांसी
विजेता विद्यार्थियों को लाख रुपए तक के पुरस्कार डॉ संदीप सरावगी द्वारा वितरित किए गये।कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों को पहला प्राइज शिवम गुप्ता,
दूसरा केशव सक्सेना,तीसरा अदिति तिवारी और नवी से बारहवीं तक कक्षा के विजेता हैं कषिका चतुर्वेदी,पहला प्राइज,दूसरा अंशुल सोनी और तीसरा अर्व अग्रवाल इसके साथ ही 50 सांत्वना पुरस्कार दिए गए बाकी सभी सहभागीयों को भी उपहार तथा सर्टिफिकेट दिए गये।इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद जी,, के निर्देशों पर चलते हुए नैतिक मूल्यों में वर्धन के लिए भगवत गीता रामायण और महाभारत पर आधारित यह कृष्णा को इसका आयोजन इस्कॉन झांसी द्वारा किया गया है जिसमें पांचवी से बारहवीं क्लास तक के बच्चों ने भाग लिया इसका उद्देश्य था आज कल जो समाज में नैतिक मूल्यों का दमन हो रहा है उनको उत्थान करना और जो युवा पीढ़ी में आने वाले तनाव और जो परेशानी आ रही है उसका समाधान निकालना। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें डॉक्टर संदीप सरावगी ने लाखों के उपहार बांटे। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के राजू सेन,सुशांत गेड़ा, कल्लन गुप्ता,राहुल गुप्ता,संदीप नामदेव,हरवंश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

राजीव दीक्षित, झांसी